भारत आना चाहते हैं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ट्रंप के टैरिफ को लेकर कही ये बात – भारत संपर्क


पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को इजराइल में भारतीय राजदूत जे पी सिंह से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, विशेष रूप से सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की. बैठक यरुशलम स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित की गई. इस दौरान नेतन्याहू ने भारत दौरे को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है.
इजराइल के यरुशलम में भारत के राजदूत जे पी सिंह से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही भारत आना चाहूंगा.” नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ चल रहे टैरिफ विवाद के बीच भारत के रणनीतिक रुख का पुरजोर समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाशिंगटन डीसी में यह बुनियादी समझ है कि भारत एक मजबूत साझेदार है.
भारत के साथ संबंध गहरा- नेतन्याहू
इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारत के साथ अपने संबंध को काफी गहरा बताया. उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही भारत दौरे पर जाने की सोच रहा हूं. उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही इस पूरे मामले को जल्द ही सुलझाने पर जोर दिया.
Prime Minister Benjamin Netanyahu met today, in his Jerusalem office, with Indian Ambassador to Israel J.P. Singh.
The Prime Minister and the Ambassador discussed the expansion of bilateral cooperation, especially on security and economic issues. pic.twitter.com/bgcIIvgXp1
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) August 7, 2025
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दो बेहतरीन दोस्त हैं. दोनों देशों के बीच इतनी गहरी दोस्ती है कि किसी भी समस्या का हल आसानी से निकाला जा सकता है. इस बैठक को लेकर इजराइली पीएम के सोशल मीडिया पर लिखा गया कि प्रधानमंत्री और भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार, खासतौर पर सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की गई
पूरे गाजा पर कब्जा चाहते हैं नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से बातचीत के दौरान गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने का अपना इरादा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि हम पूरे गाजा पर अपना नियंत्रण चाहते हैं. क्योंकि हम गाजा को हमास के आतंक से मुक्त कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गांजा को ऐसे नागरिक प्रशासन को सौंपा जाए, जो न तो हमास हो और न ही ऐसा कोई जो इसराइल के विनाश की वकालत करता हो.”