Haryana Board 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट…

0
Haryana Board 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट…
Haryana Board 10th Compartment Result 2025: हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक

नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.
Image Credit source: getty images

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की रिजल्ट घोषित कर दिया है. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जारी किए गए हैं. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 14 जुलाई तक पेन-पेपर मोड में किया गया था.

कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन उन स्टूडेंट्स के लिए किया गया था, जो मैट्रिक में एक या दो विषयों में फेल हुए थे. हरियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट 17 मई को घोषित किया गया है. हाईस्कूल का रिजल्ट कुल92.49 फीसदी दर्ज किया गया था. कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से प्राप्त होगी.

Haryana Board 10th Compartment Result 2025 How to Check: ऐसे करें चेक करें रिजल्ट

  • हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर, नाम, मां का नाम आदि डिलेट दर्ज कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Haryana Board 10th Compartment Result 2025 Download Link छात्र इस लिंक पर क्लिक कर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 1,29,249 लड़कियां शामिल हुई थी, जिनमें से 1,21,566 पास हुई थी और लड़कियों का रिजल्ट 94.06 प्रतिशत दर्ज किया गया था. वहीं एग्जाम में शामिल कुल 1,42,250 लड़कों में से 1,29,544 पास हुए थे और रिजल्ट 91.07 फीसदी दर्ज किया गया था. परीक्षा का आयोजन राज्य में भर निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 28 फरवरी से 19 मार्च तक किया गया था.

फरवरी-मार्च में आयोजित की गई मैट्रिक परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में रिजल्ट 92.35 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं शहरी क्षेत्रों के स्कूलों का रिजल्ट 92.83 प्रतिशत रहा. इस वर्ष सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.30 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों को 96.28 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ें- एग्रीकल्चर में है ग्रेजुएशन की डिग्री, तो इस नौकरी के लिए करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: ‘अंकल नहीं, फायर हैं!’ Shaky Shaky पर किया ऐसा डांस, पब्लिक हुई दीवानी; देखें…| *”माय छोटा स्कूल” में नन्हे-मुन्नों ने किया रक्षाबंधन को सेलिब्रेट, रोचक…- भारत संपर्क| कपिल शर्मा की नींद उड़ाने वाला हरि बॉक्सर कौन, अलवर से कैसे पहुंचा अमेरिका? ये… – भारत संपर्क| CRPF जवान की पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठ लिए 10 लाख रुपये – भारत संपर्क| बिहार चुनाव से पहले बता रहे हार की वजह…राहुल गांधी के आरोप पर अमित शाह का…