बिहार चुनाव से पहले बता रहे हार की वजह…राहुल गांधी के आरोप पर अमित शाह का…

0
बिहार चुनाव से पहले बता रहे हार की वजह…राहुल गांधी के आरोप पर अमित शाह का…
बिहार चुनाव से पहले बता रहे हार की वजह...राहुल गांधी के आरोप पर अमित शाह का बड़ा हमला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना के भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण किया. उन्होंने इस अवसर पर राहुल गांधी पर वोटबैंक को लेकर राजनीति करने की आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले हार की वजह बता रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि SIR की आलोचना के लिए कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि केवल एक मंदिर नहीं है. यह बिहार और मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत है. फिर से विद्या का केंद्र बनाने की शुरुआत यहां से होगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी की नेतृत्व में मिथिला का अनेक तरह से सम्मान किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह मिथलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है. 890 करोड़ रुपए की लागत से मां जानकी का मंदिर बनेगा. 137 करोड़ रुपए माता जानकी के मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होगा.

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मातृशक्ति का सम्मान करता है. हम राधे श्याम बोलेंगे और सीता राम बोलेंगे. हम हमेशा देश में मातृशक्ति की उपासना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और कई धर्म स्थानों का पुनर्रुद्धार किया गया है.

SIR के पक्ष में अमित शाह ने पूछा सवाल

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव होने वाले हैं. SIR होना चाहिए या नहीं. मैं जनता से पूछना चाहता हूं घुसपैठिये को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं. चुनाव आयोग को एसआईआर करना चाहिए या नहीें. लालू प्रसाद बताएं किसको बचाना चाहते हो. चुनाव आयोग की सूची पर आपकी पार्टी और कांग्रेस ने ऑब्जेशन नहीं किया. जो बांग्लादेश से आकर बिहार के युवाओं को नौकरी खा जाते हैं. उसे बचाना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि वे एसआईआर का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि घुसपैठिए इनके वोटबैंक है. यहां पर पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली वाली है. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री कटिबद्ध थे. कांग्रेस के जमाने में बम धमाके होते थे और आतंकी पाकिस्तान भाग जाते थे. पहलगाम में हमला करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को सफाया किया. लालू एंड कंपनी संसद में ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहे हैं. लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है कि यह एनडीए की सरकार है. देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का किसी का अधिकार नहीं है.

राहुल गांधी वोटबैंक की राजनीति बंद करें

उन्होंने कहा कि राहुल जी का कहना चाहता हूं वोटबैंक की राजनीति बंद कीजिए. परनाना नेहरू ने शुरू किया था. चुनाव पर चुनाव हारते-हारते जाते हो. पहले से बिहार चुनाव हारने की वजह बता रहे हो.

उन्होंने कहा कि पहले जब लालू जी रेल मंत्री थे, बिहार में रेल के विकास के लिए 1132 करोड़ रुपए खर्च करते थे. मोदी जी ने 25-26 में 10066 करोड़ रुपए केवल रेल के लिए खर्च किया है. प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बिहार की जनता की ओर से साधुवाद देना चाहता हूं.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज खुशी की बात है कि अमित शाह द्वारा आज भव्य सीता मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा है. आप सबलोग इनको हाथ जोड़कर धन्यवाद दीजिए. 2005 के पहले कहीं कुछ नहीं था,. शाम के बाद कोई बाहर नहीं निकलता था. आने जाने का रास्ता भी नहीं था. हम लोग आए तब एक-एक काम किया. 2018 में हमने हर घर बिजली पहुंचा दिया. अब हमलोग सबके लिए बिजली मुफ्त करने वाले हैं. पहले थोड़ा पैसा भी लगता था अब सब मुफ्त करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भरोसे का कत्ल, गर्भवती पत्नी को नेकलेस पहनाने के बहाने पति…- भारत संपर्क| अमेरिकी राष्ट्रपति को शैतान और जोकर कहते थे मादुरो के गुरु चावेज, 26 साल पुरानी… – भारत संपर्क| बाबर आजम के पास नंबर 1 बनने का मौका, रचने वाले हैं इतिहास – भारत संपर्क| Poco M7 Plus 5G से Oppo K13 Series तक, अगले हफ्ते धमाल मचाने आ रहे ये 3 नए फोन – भारत संपर्क| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा बयानों को लेकर…- भारत संपर्क