भरोसे का कत्ल, गर्भवती पत्नी को नेकलेस पहनाने के बहाने पति…- भारत संपर्क



मेरठ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव में सात महीने की गर्भवती महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति रविशंकर जाटव (28) गुरुवार को घर पहुंचा और पत्नी सपना (25) से बोला कि उसने उसके गले के लिए एक लॉकेट खरीदा है, जिसे वह अपने हाथों से पहनाना चाहता है।
पति के कहने पर सपना ने आंखें बंद कर ली, लेकिन इसी दौरान उसने अचानक चाकू से सपना का गला रेत दिया। चाकू के कई वार पेट, सिर और चेहरे पर भी किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को कॉल कर वारदात की सूचना दी और कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, शव घर पर रखा है, आकर उठा लें। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी कमरे का दरवाजा बंद कर पत्नी की लाश के पास बैठा मिला। चारों ओर खून बिखरा हुआ था और शव पूरी तरह लहूलुहान था। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मोहल्ले के लोगों को इस घटना की जानकारी पुलिस के पहुंचने के बाद ही हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी को पत्नी के अफेयर पर शक था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। गौरतलब है कि दोनों की शादी 23 जनवरी 2025 को हुई थी और आठ महीने के वैवाहिक जीवन के बाद यह रिश्ता खून में समाप्त हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या के पीछे की सच्चाई जानने में जुटी है।
Post Views: 1