झुकेंगे नहीं पुतिन… नाटो ने बाल्टिक देशों में की तैनाती, तो रूस ने बेलारूस में शुरू… – भारत संपर्क

0
झुकेंगे नहीं पुतिन… नाटो ने बाल्टिक देशों में की तैनाती, तो रूस ने बेलारूस में शुरू… – भारत संपर्क
झुकेंगे नहीं पुतिन... नाटो ने बाल्टिक देशों में की तैनाती, तो रूस ने बेलारूस में शुरू कर दी वॉर ड्रिल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

यूक्रेन से युद्ध का दायरा बढ़ने के आसार है, क्योंकि पेंटागन को खुफिया इनपुट मिला है, जिसके मुताबिक यूक्रेन का सरेंडर कराने के बाद पुतिन रूस का विस्तार करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. अब बाल्टिक देशों में हड़कंप मच गया है.नाटो ने बाल्टिक देशों में बड़ी तैनाती की है, जबकि रूस ने बेलारूस में वॉर ड्रिल शुरू कर दी है.नाटो और रूस के आक्रामक तेवर बता रहे हैं कि यूक्रेन के बाद युद्ध का एपिसेंटर बाल्टिक देश या फिर बेलारूस में से एक हो सकता है.

यूरोप में विध्वंस का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.अब कभी भी रूस-नाटो में घमासान शुरू हो सकता है. दोनों तरफ से बड़े युद्ध की तैयारी की जा रही है. नाटो ने कई फ्रंट पर बड़ी तैनाती की है. इनमें लिंथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया, फिनलैंड और पोलैंड जैसे देश शामिल हैं. इनमें से दो फ्रंट पर अमेरिका न्यूक्लियर हथियारों की तैनाती करने जा रहा है. वो तैनाती कहां होगी.ये टॉप सीक्रेट है, जबकि पोलैंड में पहले से ही अमेरिका का एटमी बेस है.यानी रूस को न्यूक्लियर खौफ दिखाने के लिए नाटो ने पूरा जाल बुन लिया है. एक तरफ यूक्रेन मोर्चे से रूस पर हमले कराए जा रहे हैं. इसके अलावा नाटो देशों में तैनाती करके रूस पर हमला करने का प्लान है.

नाटो को मिले संकेत

नाओ को संकेत मिले हैं कि रूस बेलारूस में एटमी ड्रिल करने वाला है. कैलिनिनग्राद में रूस ने बॉम्बर्स वॉर रेडी कर दिए हैं. बाल्टिक देशों का बॉर्डर सील कर दिया गया है. इसके अलावा फिनलैंड बॉर्डर पर रूस ने डिफेंस सिस्टम लगा दिए गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि रूस ने बाल्टिक सागर में दो सबमरीन भी तैनात कर दी हैं. यानी रूस बाल्टिक सागर में कुछ बड़ा करने वाला है. इसके बाद सीक्रेट रिपोर्ट सामने आई है कि लिथुआनिया में नाटो ने तैनाती बढ़ाई है. बॉर्डर को अभेद्य किला बना दिया है. जिससे रूसी एटमी बेस कैलिनिनग्राद का बॉर्डर कभी भी सुलग सकता है. बाल्टिक के पास रूस का एटमी बेस कैलिनिनग्राद पड़ता है, जिसकी सीमा बाल्टिक देश लिथुआनिया से लगती है.

रूस ने की 5 लेयर सुरक्षा

कैलिनिग्राद-लिथुआनिया बॉर्डर करीब 261 किमी लंबा है, जिस पर रूस ने 5 लेयर सुरक्षा चक्र तैयार किया है, जिससे अभेद्य किला बन गया है रूस का एटमी बेस पहली लेयर में गहरी खाई है. दूसरी लेयर में लैंडमाइन्स बिछाई गई हैं.अगर दुश्मन टैंक लेकर घुसता है तो उसके टैंक तबाह हो जाएंगे. तीसरी लेयर में टैंक बटालियन लगाई गई हैं. जो वॉर रेडी है.यानी दुश्मन को देखते ही हमला कर दिया जाएगा. चौथी लेयर में एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती की गई है. जो मिसाइल अटैक को रोकेगा, जबकि पांचवी लेयर में रूसी सैनिक हैं.जो आमने-सामने की जंग के लिए तैयार हैं.

बेलारूस में भी रूस कर रहा बड़ी तैयारी

बेलारूस एक महीने में 6 वॉर ड्रिल करने जा रहा है, जिसमें रूसी सैनिक भी शामिल हो रहे हैं. ZAPAD 2025 के नाम से युद्धाभ्यास की शुरुआत की गई है. इसमें बेलारूस और रूस की अलग-अलग बटालियन शामिल होंगी जिसे बेलारूस के अलग-अलग हिस्सों में किया जाएगा, लेकिन सबसे ज्यादा वॉर ड्रिल बेलारूस-पोलैंड बॉर्डर पर होगी. सीक्रेट रिपोर्ट है कि बेलारूस की इस ड्रिल के पीछे रूस है. जो इस दौरान न्यूक्लियर युद्धाभ्यास भी करेगा. इसकी भनक नाटो को भी लग चुकी है. यही वजह है कि नाटो लगातार बेलारूस पर निगरानी रख रहा है. उसने अपने जासूस एक्टिव कर दिए हैं. इसके अलावा सैटेलाइट से भी नजर रखी जा रही है और पोलैंड के एयरस्पेस से टोही विमान भी जासूसी कर रहे हैं. नाटो किसी भी तरह से बेलारूस के युद्धाभ्यास को रूकवाना चाहता है. इसके लिए वो लुकाशेंको विरोधी खेमे को एक्टिव कराकर बेलारूस में राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप टैरिफ के बाद, अब भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स तलाश रहे हैं नया… – भारत संपर्क| OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम| UP: सहारनपुर में बैठकर लगा रहे थे अमेरिका के लोगों को चूना, ऐसे चल रहा था फ… – भारत संपर्क| RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की…| बुमराह से कहो उनकी जरूरत नहीं… इंग्लैंड के गेंदबाज ने शुभमन गिल को क्यों … – भारत संपर्क