RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की…

0
RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की…
RJD का आरोप, गुमराह कर रहा है चुनाव आयोग, लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश... बिहार सियासत की बड़ी खबरें

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी. (फाइल फोटो)

बिहार की सियासत में मतदाता सूचियों को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. विपक्षा पार्टियां लगातार एसआईआर को चुनाव आयोग को घेर रहा है और इसी बहाने बीजेपी पर भी निशाना साध रहा है. आरजेडी के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आरोप लगाया कि दावा और सुधार के लिए निर्धारित अवधि में आज आठ दिन बीत गए पर आरजेडी सहित इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा मांगे गए जानकारी का सही जवाब न देकर चुनाव आयोग पार्टी को भेजे जा रहे पत्रों में एक हीं बात को बार-बार दोहरा रहा है.

वहीं चर्चित समाजसेवी राहुल यादव ने अपने अनेक साथियों एवं सैकड़ों युवाओं के साथ शुक्रवार को जेडीयू का दामन थामा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जेडीयू) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

1- गुमराह कर रहा चुनाव आयोग: आरजेडी

लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयाेग गुमराह कर रहा है. गगन ने कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार मांग किए जाने के बावजूद चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रारुप में हटाए गए मतदाताओं की कैटगरी वाइज सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. जबकि लोगों को गुमराह करने के लिए चुनाव आयोग कह रही है कि राजनीतिक दलों द्वारा दावा या आपत्ति नगण्य है.

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जब चुनाव आयोग कह रहा है कि मतदाता सूची से 22,34,501 मृत लोगों का नाम हटा दिया गया है, तो विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र संख्या सहित उनका नाम देने में क्या आपत्ति है? इसी प्रकार स्थानांतरित, दो जगह नाम वाले, अनुपस्थित मतदाताओं के नाम कैटगरी वाइज क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा रही है. किस प्रमाणिकता के आधार पर राजनीतिक दलों के बीएलए दावा या आपत्ति दाखिल करेंगे. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार से चुनाव आयोग द्वारा किए गए धांधली कि पर्दाफाश किया है, बिहार में एसआईआर के नाम पर उससे भी बड़ा धांधली करने की साजिश चल रही है.

2- पुनौराधाम में बनेगा मां जानकी का भव्य मंदिर: जेडीयू

सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मां सीता मंदिर एवं समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास पर बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को गहरी प्रसन्नता व्यक्त की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मां जानकी की जन्मस्थली पर भव्य और दिव्य सीता मंदिर का निर्माण न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का अद्वितीय अवसर है. आने वाले वर्षों में पुनौराधाम भारत की आस्था और संस्कृति का अभिनव केंद्रबिंदु बनकर उभरेगा.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी परियोजना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 882 करोड़ 87 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की थी. मंदिर के निर्माण से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा और पहचान मिलेगी, साथ ही हज़ारों लोगों के लिए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे.

3- सैकड़ों बहनों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बांधी राखी

राजधानी स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में शुक्रवार को राखी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आयी बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को राखी बांधकर इस पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया. राखी महोत्सव में विधायक प्रतिमा कुमारी दास, नीतू सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातमा ने राजेश राम को राखी बांधकर राखी महोत्सव का शुरूआत किया. इस अवसर पर राज्य भर से डाक से आये हजारों राखी को उपस्थित बहनों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के कलाई पर बांधी.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की धर्मपत्नी रेखा दास के साथ सैकड़ों बहनें उपस्थित थी. राखी बांधने के पश्चात बहनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लम्बी उम्र, स्वस्थ जीवन और जनसेवा में सफलता की शुभकामनाएं दी. राजेश राम ने भी सभी बहनों को उपहार स्वरूप शुभ आर्शीवाद और स्नेह प्रदान किया.

4- JDU में शामिल हुए पूर्व सांसद विजय यादव के पुत्र राहुल

राजधानी के दानापुर के चर्चित समाजसेवी राहुल यादव ने अपने अनेक साथियों एवं सैकड़ों युवाओं के साथ शुक्रवार को जेडीयू का दामन थामा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन्हें जेडीयू) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अपने संबोधन में उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की युवा हितैषी सोच के कारण आज प्रदेशभर के युवाओं का झुकाव जेडीयू की ओर है. उसी क्रम में दानापुर के युवा समाजसेवी राहुल यादव ने अपने अनेक साथियों एवं सैकड़ों युवाओं के साथ पार्टी का दामन थामा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल यादव ऐसे राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं, जिनकी दानापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में गहरी पकड़ और प्रभाव है.

5- 9 और 10 अगस्त को निशुल्क यात्रा

रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार ने माताओं और बहनों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री की प्रेरणा से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं एवं छात्राओं के लिए रक्षा बंधन के पावन पर पर 9 और 10 अगस्त को निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी. रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा महिलाओं/छात्राओं को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की परिचालित सभी बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा की दी जा रही है. बसों में सफर करने के लिए महिलाओं और छात्राओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह सुविधा 9 अगस्त सुबह छह बजे से 10 अगस्त देर शाम तक लागू रहेगी.

इस पहल के तहत, सभी आयुवर्ग की महिलाएं, चाहे वे छात्राएं हों या कामकाजी, बिना टिकट के निगम की पिंक, साधारण और डीलक्स बसों में यात्रा कर सकेंगी. इन बसों का छह क्षेत्रीय कार्यालय पटना, गया, मुजफ्फऱपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया से विभिन्न मार्गों परिचालन किया जा रहा है.

6- लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश: संतोष सुमन

हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि राहुल गांधी का लगातार चुनाव आयोग पर किया जा रहा हमला देश में अविश्वास का माहौल बनाने की कोशिश है. चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था पर हमला कर दरअसल लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. सुमन ने कहा कि राहुल गांधी का ‘एटम बम’ विस्फोट के साथ ही फुस्स हो गया. चुनाव आयोग ने उनके बेतुके, अनर्गल और निराधार आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें शपथ पत्र के जरिए फर्जी मतदाताओं की लिस्ट देने का निर्देश दिया है. कर्नाटक चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि अगर वे शपथपत्र नहीं दे सकते हैं तो अपने बेबुनियाद आरोपों के लिए देश से माफी मांगें.

उन्होंने कहा कि हर चुनावी हार के बाद ईवीएम को कोसने वाले राहुल गांधी अब चुनाव आयोग को निशाना बना कर देश की पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. देश में अविश्वास का माहौल बनाना चाहते है. सुमन ने कहा कि देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की इस गहरी साजिश को विफल करने की जरूरत है. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि विगत लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी क्या फर्जी वोटों से 99 सीट जीत पाई थी? क्या चुनाव आयोग अगर बीजेपी से मिली हुई है तो फिर देश के कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार कैसे है? अपनी नाकामी और विफलताओं का ठीकरा चुनाव आयोग पर, तो कभी इवीएम पर फोड़ कर राहुल गांधी देश के लोकतंत्र के अस्तित्व को नकारना चाह रहे हैं. देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तत्काल गिरफ्तार हों अडानी कंपनी के गुर्गे और जिम्मेदार अधिकारी: प्रेस क्लब – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप ने अब बाइडेन को कोसा, कहा- मैं न होता तो यूक्रेन संघर्ष वर्ल्डवॉर थ्री में बदल… – भारत संपर्क| War 2 Vs Coolie: रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक रोशन, 39 साल… – भारत संपर्क| हास्य कवि डॉ. दुबे अपनी हँसती-गुदगुदाती कविताओं के माध्यम से…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया…- भारत संपर्क