OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम

0
OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम
OMG! कपल ने शादी में मेहमानों से कमाए 1 करोड़, फिर दिमाग भिड़ाकर किया ये नेक काम

शादी में कपल ने कमाए 1 करोड़Image Credit source: Pixabay

अपने यहां की शादी ऐसी होती है कि इसमें शामिल होने की इच्छा हर कोई करता है क्योंकि ये काफी ज्यादा ग्रैंड होता है, लेकिन जिस घर में शादी होती है, उस परिवार को इस ख़ुशी के साथ-साथ जो खर्चा उठाना पड़ता है, वही जानता है. हालांकि क्या हो अगर कोई इस पूरी शादी को ही बिजनेस में तब्दील कर दे तो. सुनने में आपको ये बात ये थोड़ी अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन ये बात एकदम सच है और इस पूरे मामले को जानने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के रहने वाले मार्ली जैक्स और स्टीव जे लार्सन के बारे में, जिन्होंने अपनी शादी को इस तरीके से किया कि उनका जो कुछ खर्चा यहां उन्होंने उसे पूरा वसूल कर लिया. हालांकि कपल ने ऐसा पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि इसके पीछे उनका एक नेक मकसद था. जो कहानी लोगों के बीच जब सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. इनकी शादी ने लोगों को चौंका दिया, क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए मेहमानों को कार्ड नहीं, बल्कि टिकट खरीदने पड़े.

कैसे की शादी में करोड़ों की कमाई

मीडिया से बात करते हुए कपल ने कहा कि पारंपरिक शादियों में जो भारी खर्च होता है, उसका बहुत सा हिस्सा व्यर्थ चला जाता है…जिस कारण हम लोगों ने फैसला किया कि शादी में शामिल होने के लिए लोग अपनी खाने की कीमत खुद चुकाएंगे और इस तरह से वे इस इवेंट का हिस्सा बन सकेंगे. इसके लिए उन्होंने दो तरह के वेडिंग इविटेशन कार्ड बनवाए. एक बेसिक जिसको 4,750 रुपये में खरीदा जा सकता तो वहीं एक वीआईपी टिकट जिसकी कीमत लगभग 83,000 रुपये थीय

अब जिसने बेसिक कार्ड खरीदा था वो केवल शादी की मुख्य सेरेमनी और रिसेप्शन में शामिल हो सकते थे, जबकि वीआईपी टिकट में दो लोगों के लिए डिनर, शादी के बाद का ब्रंच और अन्य स्पेशल सेवाएं शामिल थीं. हैरानी की बात तो ये है कि कपल ने 100 बेसिक टिकट और 30 वीआईपी टिकट बेच दिए. जिससे उन्हें तकरीबन 1 करोड़ से ज्यादा रुपये जमा किए. शादी के बाद, जो पैसे बच गए (लगभग 84 लाख रुपये), उन्हें “विलेज इंपैक्ट” नामक एक एनजीओ को दान कर दिया। यह एनजीओ केन्या में शिक्षा और स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तत्काल गिरफ्तार हों अडानी कंपनी के गुर्गे और जिम्मेदार अधिकारी: प्रेस क्लब – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रंप ने अब बाइडेन को कोसा, कहा- मैं न होता तो यूक्रेन संघर्ष वर्ल्डवॉर थ्री में बदल… – भारत संपर्क| War 2 Vs Coolie: रजनीकांत की इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट थे ऋतिक रोशन, 39 साल… – भारत संपर्क| हास्य कवि डॉ. दुबे अपनी हँसती-गुदगुदाती कविताओं के माध्यम से…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन पर बहनों को दिया…- भारत संपर्क