9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए केवल 24 रन, मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सीरीज … – भारत संपर्क

0
9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए केवल 24 रन, मैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सीरीज … – भारत संपर्क

भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार. (Photo-Screenshot/X)
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है. उसे लगातार दूसरे मैच में भी हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही उसने सीरीज भी गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल T20I मैच में टीम इंडिया के 9 बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 24 रन बनाए. उनकी इस खराब बैटिंग की वजह से भारतीय को 114 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस दौरान टीम के नौ बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए. इसकी वजह से पूरी टीम केवल 73 रनों पर पवेलियन लौट गई. पहले T20I मैच में भारत-ए महिला टीम को 13 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन T20I मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी
भारतीय-ए महिला टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पहले T20I मैच में हार के बाद भारतीय टीम को दूसरे मैच में हरहाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने ऐसा शमर्नाक प्रदर्शन किया कि उन्हें मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए.

जवाब में टीम इंडिया की पूरी टीम 15.1 ओवर में 73 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. टीम की ओर से दिनेश वृंदा ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. इसके अलावा मीनू मनी ने 20 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम ग्राथ ने 3 ओवर में केवल 7 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. एमी एगर और टेस फ्लिंटॉप को दो-दो विकेट मिले. गेंदबाजी से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया.
एलिसा हीली की शानदार बल्लेबाज
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी शुरुआत की. टीम की ओपनर ताहलिया विल्सन और एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी की. एलिसा हीली ने 44 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. ताहलिया विल्सन ने 35 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 43 रन बनाईं.
इसके अलावा अनिका लियरॉयड ने 21 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. कोर्टनी वेब ने 13 गेंदों में नाबाद 26 रन जड़ दिए. इस तरह उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से राधा यादव ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए. प्रेमा रावत को एक विकेट मिला. आखिरी T20I मैच 10 अगस्त को खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क| बांग्लादेश के यूनुस का नया दांव, पाकिस्तान के बाद अब इस मुस्लिम देश की गोद में बैठने… – भारत संपर्क