Viral: शिकार को मजे से खा रहा था शेर, वीडियो बनाने के लिए जंगल के राजा करीब पहुंचा…

0
Viral: शिकार को मजे से खा रहा था शेर, वीडियो बनाने के लिए जंगल के राजा करीब पहुंचा…
Viral: शिकार को मजे से खा रहा था शेर, वीडियो बनाने के लिए जंगल के राजा करीब पहुंचा शख्स...फिर दिखा कुछ ऐसा सीन

शेर के सामने बंदे ने की ऐसी हरकत Image Credit source: Social Media

गुजरात के भावनगर से एक चौंकाने वाला मामला इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग नजर आ रहा है. वीडियो में एक शख्स को शेर के बेहद करीब चलते हुए देखा जा सकता है. हैरानी की बात यह है कि उसके पास न तो कोई हथियार था और न ही सुरक्षा का कोई इंतजाम. उसके पास सिर्फ एक मोबाइल फोन था, जिससे वह शेर का वीडियो बनाने में व्यस्त था. ये वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुई तो हर कोई हैरान रह गयाय

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शेर पहले अपने शिकार को मजे से खाते नजर आ रहा है, लेकिन जैसे ही वह व्यक्ति नज़दीक पहुंचा, शेर अचानक सतर्क और चिड़चिड़ा हो जाता है. वो बंदे की जोर से दहाड़ता है और उसकी ओर बढ़ने लगता है. अब होता कुछ यूं है कि बंदे के पास खड़े लोग इस नजारे को देखने के बाद डर जाते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इतना सबकुछ होने के बावजूद बंदा शेर की आंखों में आंखें डालकर धीरे-धीरे पीछे हटता है, और इस दौरान भी मोबाइल से रिकॉर्डिंग करता रहता है.

यहां देखिए वीडियो

इस पूरे क्लिप के दौरान एक ऐसा भी आता है, जब शेर कुछ कदम आगे बढ़कर अचानक रुकता है, फिर अपने शिकार के पास लौट जाता है. जिस कारण बंदे की जान बच जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. लोगों ने उसके इस कदम को लापरवाही की चरम सीमा बताई. इस वीडियो को एक्स पर @Ranjeetraghu_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर कमेंट कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, मानव मूर्खता की सच में कोई हद नहीं होती. वहीं, किसी ने टिप्पणी की, अगर उसने पीठ घुमा दी होती और इस पर हमला कर दिया तो इस बंदे की कहानी यहीं खत्म हो जाता. एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि शेर ने यहां बंदे के ऊपर दया दिखा दी, वरना इसके भीतर इतनी ताकत थी कि ये उसकी जान पलभर में ले सकता था. एक यूज़र ने सुझाव दिया, उसे जुर्माना लगाया जाए और ऐसे इलाकों में जाने पर पाबंदी लगाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर के सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर में निर्विरोध चुनाव,…- भारत संपर्क| CBSE foreign languages : जर्मन, मंदारिन, जापानी, फ्रेंच जैसी विदेशी भाषाएं…| Sitaare Zameen Par Budget: ‘सितारे जमीन पर’ 122 करोड़ में बनी, 276 करोड़ थिएटर… – भारत संपर्क| क्राइम पेट्रोल देखकर की प्रेमी की हत्या… घर बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा, चे… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फोटो शेयर करना होगा आसान, आ रहा है ये तगड़ा फीचर – भारत संपर्क