बिजली अधिकारी कर्मचारियों को लगाना होगा सोलर पॉवर प्लांट,…- भारत संपर्क

0

बिजली अधिकारी कर्मचारियों को लगाना होगा सोलर पॉवर प्लांट, नहीं तो बिजली बिल में विशेष रियायत की सुविधा हो सकती है बंद

कोरबा। परंपरागत बिजली की बचत, सूर्य की मुक्त व नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के सभी नियमित अफसर-कर्मी अपने आवासीय परिसरों में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करें। जारी इस ताजा आदेश में बिजलीकर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि 3 माह के भीतर अपने घर में रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाना सुनिश्चित करें, नहीं तो पॉवर कंपनी द्वारा दी जा रही बिजली बिल में विशेष रियायत की सुविधा को स्थगित किए जाने पर विचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उददेश्य सौर उर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने घर-घर आवश्यकता अनुरूप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर उपभोक्ताओं को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं मासिक बिजली बिल में कमी लाना है। योजना के तहत नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के सभी नियमित अधिकारी / कर्मचारियों को अपने आवासीय परिसरों में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने की सलाह दी गई है। समस्त कर्मचारी योजना के अंतर्गत किसी एक विकल्प का चयन करते हुए रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना किया जाना सुनिश्चित करें।अधिकारी / कर्मचारी अपने स्वयं के आवासीय परिसर में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करें। जो अधिकारी / कर्मचारी बोर्ड क्वार्टर, किराए के मकान या बहुमंजिला इमारतों में रह रहे हैं. वे अपने गृहनगर (छत्तीसगढ़ राज्य) में स्थित स्वयं के या पुश्तैनी मकान पर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित कर सकते हैं। बहुमंजिला इमारत में रहने वाले अधिकारी/कर्मचारी, वर्चुअल नेट मीटरिंग के माध्यम से रिहायशी सोसाइटी सदस्यों के समन्वय में आवेदन कर सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नकली नोटों को लेकर सरकार का बड़ा खुलासा, एक साल में पकड़ी गई…- भारत संपर्क| ‘सुरक्षित सुबह’ में पुलिस अधिकारियों की पहल बनी प्रेरणा, सुरक्षा के लिए कॉलोनी में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: झींगा को जिंदा खाना चाहती थी लड़की, जीव ने लिया गजब का बदला!| 50 साल पहले 3 इडियट्स के राजू के पिता को ‘गब्बर’ ने मार दी थी गोली, Sholay के… – भारत संपर्क| Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये… – भारत संपर्क