करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक – भारत संपर्क

0
करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक – भारत संपर्क
करा ली बेइज्जती... आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक

असीम मुनीर.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख व फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका का दौरा किया, जहां उन्होंने भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी तक दे डाली. वे यहां तक दावा कर गए कि उनके देश पर अस्तित्व का खतरा मंडराया तो आधी दुनिया को बर्बाद कर देंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने अनजाने में एक ऐसी बात स्वीकार कर ली, जिसके लिए उनकी थू-थू हो रही है और जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. मुनीर को अंदाजा भी नहीं था कि वो जिस भारत की मर्सिडीज से तुलना कर रहे हैं उसके लिए हंसी के पात्र बन जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की तेल और खनिज संपदा का बखान करने के बीच पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने अनजाने में यह स्वीकार करके खुद को और अपने देश को शर्मिंदा कर दिया कि भारत के मुकाबले उनकी स्थिति गर्त में है. मुनीर ने कथित तौर पर फ्लोरिडा में एक पाकिस्तानी कम्युनिटी ईवेंट में कहा, ‘भारत हाईवे पर फेरारी जैसी मर्सिडीज चला रहा है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?’

मुनीर के बयान का उड़ रहा मजाक

मुनीर ने खुद स्वीकार किया था कि उनकी इस अनोखी उपमा की वजह से पाकिस्तान के स्थित बताने के कारण सोशल मीडिया पर खूब हंसी हुई. उनकी इस बात पर जोक बने कि डंप ट्रक मर्सिडीज से भिड़ने से पहले ही खराब हो गया या पलट गया. साथ ही साथ एक्स पर एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान का फील्ड मार्शल अपनी बेज्जती करवा रहा है. इतना गधा कोई कैसे हो सकता है.

मुनीर ने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री वाजपेयी के इस कथन का भी जिक्र किया कि पाकिस्तानी प्रवासी खुलकर अमेरिका में प्रवास करना “प्रतिभा पलायन नहीं, बल्कि प्रतिभा प्राप्ति” है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और चीन के साथ मजबूत होती साझेदारियों और 64 फीसदी आबादी के सक्रिय युवाओं के साथ, पाकिस्तान का भविष्य उज्ज्वल है.

ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को दिया था लंच

रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर अमेरिका की मध्य कमान (CENTCOM) के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के रिटायर्ड समारोह में शामिल होने अमेरिका आए. वहीं, परमाणु धमकी वाली उनकी टिप्पणी कथित तौर पर अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ पहली ऐसी टिप्पणी है. मुनीर की परमाणु धमकी की रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं. भारतीय राजनेताओं ने पाकिस्तान के साथ भारत के सैन्य तनाव के तुरंत बाद व्हाइट हाउस में असीम मुनीर को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर उंगली उठाई है.ट्रंप-मुनीर लंच ने भी लोगों को चौंका दिया क्योंकि ऐसा निमंत्रण पाकिस्तानी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को नहीं, बल्कि एक सेना प्रमुख को दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: झींगा को जिंदा खाना चाहती थी लड़की, जीव ने लिया गजब का बदला!| 50 साल पहले 3 इडियट्स के राजू के पिता को ‘गब्बर’ ने मार दी थी गोली, Sholay के… – भारत संपर्क| Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro की हुई धमाकेदार एंट्री, धमाल मचाएंगे ये… – भारत संपर्क| IPL टीम के मालिक बनते सलमान खान… एक फैसला और टल गई शाहरुख से बड़ी टक्कर! – भारत संपर्क| करा ली बेइज्जती… आसिम मुनीर ने भारत को बताया मर्सिडीज और पाकिस्तान को डंप ट्रक – भारत संपर्क