कटघोरा पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च- भारत संपर्क
कटघोरा पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च
कोरबा। कटघोरा नगर में रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ते दबाव और संभावित सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कटघोरा पुलिस ने शनिवार को नगर में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन में जागरूकता फैलाने का काम किया। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च नगर के मुख्य बाज़ार,बस स्टैंड व प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से गुजरा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और पॉकेटमारी, चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं से सावधान रहने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य यातायात नियम तोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नगर के हर महत्वपूर्ण स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था, अपराध या दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य त्योहार के मौके पर लोगों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को खत्म करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।