17 कॉलेज की 20 फीसदी सीट पर भी नहीं हो पाया दाखिला- भारत संपर्क
17 कॉलेज की 20 फीसदी सीट पर भी नहीं हो पाया दाखिला
कोरबा। जिले में 15 सरकारी 9 निजी कॉलेज संचालित हैं। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया में अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं। 14 अगस्त तक कॉलेज प्रबंधन कुलपति की अनुमति से प्रवेश दे सकेंगे। अब तक चली प्रवेश प्रक्रिया के बाद सर्वाधिक बेहतर स्थिति में गवर्नमेंट के दो कॉलेज हैं तो 7 कॉलेजों की स्थिति भी अच्छी बनी हुई है, जबकि 17 कॉलेज ऐसे हैं, जहां की 20 फीसदी सीटें भी नहीं भर पाई हैं। यही नहीं, ग्राम बंजारी के नाम से अब तक पीजी कॉलेज में संचालित हो रहे सरकारी आदर्श कॉलेज जिसका संचालन इस बार बरपाली कॉलेज से होना है, वहां एक भी छात्र प्रवेश लेने नहीं आया है। ज्ञात हो कि जिले के सभी कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की 8185 सीट है।