17 कॉलेज की 20 फीसदी सीट पर भी नहीं हो पाया दाखिला- भारत संपर्क

0

17 कॉलेज की 20 फीसदी सीट पर भी नहीं हो पाया दाखिला

कोरबा। जिले में 15 सरकारी 9 निजी कॉलेज संचालित हैं। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध इन कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया में अब सिर्फ 4 दिन शेष हैं। 14 अगस्त तक कॉलेज प्रबंधन कुलपति की अनुमति से प्रवेश दे सकेंगे। अब तक चली प्रवेश प्रक्रिया के बाद सर्वाधिक बेहतर स्थिति में गवर्नमेंट के दो कॉलेज हैं तो 7 कॉलेजों की स्थिति भी अच्छी बनी हुई है, जबकि 17 कॉलेज ऐसे हैं, जहां की 20 फीसदी सीटें भी नहीं भर पाई हैं। यही नहीं, ग्राम बंजारी के नाम से अब तक पीजी कॉलेज में संचालित हो रहे सरकारी आदर्श कॉलेज जिसका संचालन इस बार बरपाली कॉलेज से होना है, वहां एक भी छात्र प्रवेश लेने नहीं आया है। ज्ञात हो कि जिले के सभी कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की 8185 सीट है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोंटाना में बड़ा हादसा, कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, रेस्क्यू जारी – भारत संपर्क| Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क| 4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क| बिलासपुर में लगातार दूसरे दिन अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़,…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…