नकली नोटों को लेकर सरकार का बड़ा खुलासा, एक साल में पकड़ी गई…- भारत संपर्क


जानिए FY25 में कितने नकली नोट पकड़े गए हैं.
वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सरकार ने नकली नोटों को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से जानकारी दी कि इन नकली नोटों में सबसे ज़्यादा ₹500 के नए डिजाइन वाले नोट पाए गए, जिनकी संख्या 1,17,722 रही.
संसद में सोमवार को बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 2.17 लाख नकली नोट पकड़े गए हैं. ये आंकड़ा पिछले साल से थोड़ा कम है, जब 2.23 लाख नकली नोटों का पता चला था. नकली नोटों में 100 रुपए के 51,069 नोट और 200 रुपए के 32,660 नोट पकड़े गए.
नकली नोटों से निपटने के लिए लगातार कदम
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और सरकार मिलकर नकली नोटों से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. RBI समय-समय पर बैंक नोटों की सुरक्षा विशेषताओं की समीक्षा करता है और ज़रूरत पड़ने पर उनमें बदलाव करता है. उन्होंने कहा,”बैंक नोटों में नई सुरक्षा तकनीक और डिज़ाइन लाना एक सतत प्रक्रिया है ताकि जालसाज़ों से आगे रहा जा सके।”
निजी कंपनियों की संपत्तियों में लगातार बढ़ोतरी
एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि निजी लिमिटेड कंपनियों की नेट फिक्सड् एसेट में लगातार वृद्धि हो रही है. RBI के मुताबिक, इन कंपनियों की संपत्तियों में 2021-22 में 7.6%, 2022-23 में 10.3%, और 2023-24 में 10.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
निवेश परियोजनाओं की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी
सरकार ने यह भी जानकारी दी कि देश में निवेश का माहौल बेहतर हो रहा है. RBI के अगस्त 2024 बुलेटिन के अनुसार, 2021-22 में जहां 401 निवेश परियोजनाएं मंज़ूर हुई थीं, वहीं 2023-24 में इनकी संख्या बढ़कर 944 हो गई। यानी महज दो वर्षों में यह संख्या दोगुनी से ज़्यादा हो गई. इसी अवधि में इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹1.4 लाख करोड़ से बढ़कर ₹3.9 लाख करोड़ हो गई, जो निवेश में तेज़ उछाल को दर्शाता है.