NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…

0
NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…
NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज, बार-बार तारीख बढ़ने पर सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित हुआ था.

NEET UG 2025 Counseling: मेडिकल कॉलेजों में MBBS समेत दूसरी अन्य ग्रेजुएशन सीटों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) UG का आयोजन किया जाता है. इस साल नीट यूजी का रिजल्ट 14 जून को जारी हुआ था, लेकिन अभी तक दाखिला के लिए काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई है. काउंसलिंग शुरू होने में हाे रही देरी से छात्रों में नाराजगी है.

नीट यूजी 2025 में सफल हुए छात्रों समेत उनके परिजन कांउसलिंग की तारीख बार-बार आगे बढ़ने को लेकर अब नाराजगी जाहिर करने लगे है. इसको लेकर छात्र और उनके परिजनों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर मेडिकल कांउसलिंग कमेटी (MCC) के खिलाफ मोर्चा खोला है. एमसीसी ही कांउसलिंग आयोजित करता है.

7वीं बार बढ़ी तारीख

एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए विकल्प भरने की तारीख 7वीं बार आगे बढ़ा दी है. इससे पूर्व तक 10 अगस्त तक काउंसलिंग के लिए छात्रों को विकल्प भरना था, लेकिन एमसीसी ने 7वीं बार तारीख बढ़ाते हुए विकल्प भरने की आखिरी तारीख 11 अगस्त तक आगे बढ़ा दी है, जबकि पूर्व में काउंसलिंंग के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होना था.

सोशल मीडिया में एमसीसीसी के खिलाफ मोर्चा

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की तारीख लगातार आगे बढ़ने और अभी तक राउंड 1 सीट अलॉटमेंट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक ना होने से लोग नाराज हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं.

इस संबंध में एक्स मेंSakthivel नाम के यूजर ने एक्स में पोस्ट करते हुए इस देरी कोएमसीसी की घटिया योजना बताया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है ” नीट यूजी एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए चॉइस फिलिंग की तारीख 7 बार बढ़ाई गई! यह देरी छात्रों के साथ अन्याय है. राज्य काउंसलिंग को बंधक नहीं बनाया जाना चाहिए.इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

वहीं Upasana Ray नाम की यूजर्स ने काउंसलिंग में देरी पर गुस्सा जताते हुए पोस्ट किया है, “7वां एक्सटेंशन और गिनती, एमसीसी तेजी से छात्रों का समय कैसे बर्बाद करें इसको लेकर काम कर रहा है.वहीं Moti Lal Agrawal नाम के यूजर ने एमसीसी अधिकारियों से नीट यूजी 25 काउंसलिंग को लगातार आगे बढ़ाने का कारण पूछा है.

ये भी पढ़ें –CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, अब आंसर-शीट्स का होगा डिजिटल मूल्यांकन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोंटाना में बड़ा हादसा, कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, रेस्क्यू जारी – भारत संपर्क| Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क| 4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क| बिलासपुर में लगातार दूसरे दिन अवैध धर्मांतरण का भंडाफोड़,…- भारत संपर्क| NEET UG 2025 Counseling: नीट यूजी की काउंसलिंंग शुरू नहीं होने से छात्र नाराज,…