सिटी बस का परिचालन नहीं होने से बढ़ी परेशानी, भारतीय…- भारत संपर्क

0

सिटी बस का परिचालन नहीं होने से बढ़ी परेशानी, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। जिले में सुविधाओं के नाम पर बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र सदैव से उपेक्षित रहा है। राज्य सरकार के द्वारा आमजनों को सुविधा के लिए हर शहरों में सिटी बस की सुविधा शुरू की गई थी,अनेक जिलों में अभी ये सुविधा चालू है लेकिन पहले की तरह नहीं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया है। सिटी बस परिचालन को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वही ज्ञापन में कहा गया है कि कोरबा सहित आसपास के उपनगरीय क्षेत्र कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा, गेवरा, दीपका, एनटीपीसी, दर्री, कटघोरा, छुरी, ढेलवाडीह, बालको, रजगामार, चांपा तक सिटी बस का परिचालन किया जाता था। परन्तु वर्तमान में जिस फर्म द्वारा इस बसों का संचालन मनमुताबिक किया जा रहा है। 30-40 बसों में से केवल 5-6 बसों को चलाया जाता था। इसके बाद आज जब बसों की स्थिति जर्जर एवं मरम्मत लायक हो गई तो बसों के कार्य को बंद करके परिचालन रोक दिया गया। बसों के चलने से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय आने में अत्यंत सुविधा होती है। साथ ही साथ आमजनमानस को लाभ होता था, परन्तु बसों का परिचालन बंद होना छात्र-छात्राओं का शिक्षा से वंचित करने जैसा है। मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित रुप से सिटी बसों का परिचालन पुनः प्रारंभ करने की मांग की गई है, ताकि छात्र-छात्राओं, शहर में प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत आमजनों एवं समस्त जनमानस को लाभ प्राप्त हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में घुसे लुटेरे, पिस्टल दिखाई और लूट लिया 15 करोड़ का सोना…आरोपियों … – भारत संपर्क| डॉग लवर को भारी पड़ा आवारा कुत्ते के लिए बहस करना! रोंगटे खड़े कर देगा यह Viral Video| मोंटाना में बड़ा हादसा, कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, रेस्क्यू जारी – भारत संपर्क| Vidya Balan Debut: 19 की उम्र में 8 साल के बच्चे की मां बनी थीं विद्या बालन, मां… – भारत संपर्क| 4 छक्के-4 चौके और तूफानी स्ट्राइक रेट, 77 दिनों बाद उतरे मनीष पांडे ने दिला… – भारत संपर्क