नेशनल हाईवे में पसरा रहता है अंधेरा, मवेशियों का लगा रहता है…- भारत संपर्क

0

नेशनल हाईवे में पसरा रहता है अंधेरा, मवेशियों का लगा रहता है डेरा, हादसे का खतरा

कोरबा। बिलासपुर से कोरबा आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 130 मार्ग पर बीच-बीच में जहां रोशनी है, वहीं अधिकांश सड़क अंधेरे में डूबी हुई नजर आती है। स्ट्रीट लाइट लगी हुई है लेकिन यह रोशन नहीं होती। नेशनल हाईवे पर ग्राम जाली, बेलतरा मार्ग, बेलपारा मार्ग पर जहां अंधेरा छाया रहता है, वहीं टोल नाका पार करने के बाद भी बीच-बीच में उजाला और बाकी सड़क अंधेरे में डूबी हुई रहती है। इन सड़कों पर मवेशियों का भी डेरा लगा रहता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने जगह-जगह डिस्प्ले में सूचना भी लगातार जारी रखी है कि मवेशियों से सावधान रहें। बगदेवा-पाली-कटघोरा मार्ग पर उतरते ही सड़क से जहां स्ट्रीट लाइट नदारत है, वहीं अंधेरी और मोड़ भरी सड़कों पर आवागमन काफी रिस्की रहता है। बीच-बीच में रोशनी जरूर रहती है पर नेशनल हाईवे की सड़कों के अंधेरे में डूबे रहने से व्यवस्था पर सवाल उठना जायज है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 पर आउट हो गए 10 बल्लेबाज, इस टीम ने सिर्फ 2 गेंदों में जीता T20 मैच – भारत संपर्क| Check Name in Voter List: घर बैठे मतदाता सूची में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम – भारत संपर्क| क्या गोलमाल है! Saiyaara की एक्ट्रेस का Munjya के हीरो संग 40 सेकंड का रोमांस,… – भारत संपर्क| INSTA से मिला लड़की के सुसाइड अलर्ट, 18 मिनट में पहुंची पुलिस… बचा ली युव… – भारत संपर्क| बिहार: महिला SI ने केस से धारा हटाने के लिए मांगी घूस, अब हो गई सस्पेंड