पथर्रीपारा में किया गया भोजली विसर्जन, प्रकृति के बिना कुछ…- भारत संपर्क

0

पथर्रीपारा में किया गया भोजली विसर्जन, प्रकृति के बिना कुछ भी संभव नहीं-गोपाल

 

कोरबा। वीआईपी मार्ग स्थित पथर्रीपारा में वार्डवासियों द्वारा भोजली विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए। उन्होंने माता पथर्री के मंदिर में माता टेका और जिले वासियो के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भोजली का यह त्यौहार हमारे वैदिक परंपराओं की धरोहर है, जो हमें सीधे प्रकृति से जोड़ती है और हमें यह बोध कराती है कि प्रकृति को बचाए रखना कितना आवश्यक है क्योंकि प्रकृति के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने का काम किया जा रहा है ।कार्यक्रम उपस्थित महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि हम जिस तरह से अपने खेतों की रोपाई कर हरा भरा बनाते हैं, उसी तरह मां भोजली भी हमारे घरों को हरा-भरा बना जाती है। इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष पर डॉ. राजेश राठौर , रुक्मिणी नायर, उमा भारती सराफ, मंडल महामंत्री पुनिराम साहू , श्रीधर द्विवेदी, मनीराम जांगड़े, विकास कुमार मिश्रा , मैनेजर दास, जयराम मिश्रा, त्रिलोकी राठौर, अम्बिका साहू, बंटी दुबे के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC Lecturer Vacancy 2025: यूपी में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्तियों के लिए…| मथुरा और वृंदावन ही नहीं, बल्कि इन जगहों की जन्माष्टमी भी होती है खास| 150 लड़ाके, 2 ट्रेनिंग कैंप और चीन का दुश्मन…BLA से भी खतरनाक है पाकिस्तान का मजीद… – भारत संपर्क| स्वतंत्रता दिवस पर वक्फ बोर्ड का आदेश – मस्जिदों, दरगाहों और…- भारत संपर्क| 0 पर आउट हो गए 10 बल्लेबाज, इस टीम ने सिर्फ 2 गेंदों में जीता T20 मैच – भारत संपर्क