सरकंडा पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा, 8 आरोपी गिरफ्तार – धारदार…- भारत संपर्क

0
सरकंडा पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा, 8 आरोपी गिरफ्तार – धारदार…- भारत संपर्क






बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी से धारदार स्टील का चाकू और दूसरे से 22.5 लीटर अवैध महुआ शराब (कीमत 4,450 रुपये) बरामद की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में 10 अगस्त को विशेष अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय और पुसके मोपका प्रभारी निरीक्षक भावेश सेण्डे के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने 22 गुंडा बदमाशों और 6 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान चिंगराजपारा सुभाष चौक में आरोपी हिमेश साहू उर्फ राहुल को चाकू लहराते पकड़ा गया। वहीं मोपका में दीपेन्द्र वर्मा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ। इसके अलावा झुंड बनाकर उपद्रव करने वाले 6 अन्य बदमाश — रोशन पटेल, आदर्श सेन, अजय पटेल, धीरज दास, आशीष यादव और राजा यादव उर्फ राहुल के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।


Post Views: 10



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC Lecturer Vacancy 2025: यूपी में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्तियों के लिए…| मथुरा और वृंदावन ही नहीं, बल्कि इन जगहों की जन्माष्टमी भी होती है खास| 150 लड़ाके, 2 ट्रेनिंग कैंप और चीन का दुश्मन…BLA से भी खतरनाक है पाकिस्तान का मजीद… – भारत संपर्क| स्वतंत्रता दिवस पर वक्फ बोर्ड का आदेश – मस्जिदों, दरगाहों और…- भारत संपर्क| 0 पर आउट हो गए 10 बल्लेबाज, इस टीम ने सिर्फ 2 गेंदों में जीता T20 मैच – भारत संपर्क