गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर, मूर्तियों को आकार देने में…- भारत संपर्क

0

गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर, मूर्तियों को आकार देने में जुटे मूर्तिकार

कोरबा। जिले में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। मूर्तिकार भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं को अनेक स्वरुपों में आकार दे रहे हैं। समितियां भी श्रीगणेश के स्वागत में जुट गए हैं। इस बार पंडाल और श्रीगणेश जी की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव की धूम शुरू हो रही है। इस बार गणेश चतुर्थी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इसके लिए एक माह पहले से मूर्तिकार ने छोटी-छोटी मूर्तियों के साथ ही विघ्नहर्ता के बड़ी प्रतिमाओं को आकार दे रहे हैं। अधिकांश छोटी प्रतिमाएं तैयार की जा चुकी है। बड़ी प्रतिमाओं को आकार देने के बाद अब रंगरोगन का कार्य शेष है। बच्चों से लेकर सार्वजनिक गणेशोत्सव समितियों के सदस्य मूर्तियों की बुकिंग कराने के लिए मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं। प्रतिमाओं को लेकर बच्चे, युवा सहित अन्य वर्गो में खासा उत्साह है। समितियों ने विघ्नहर्ता के पंडाल के आसपास साफ-सफाई और भव्य रुप देने का काम प्रारंभ कर दिया है। वहीं घर-घर में भी से श्रीगणेश स्थल को सजाने की तैयारी शुरू कर दी है।
बॉक्स
विराजमान होंगे कई स्वरूपों में गजानन
मूर्तिकार ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस बार मूर्तियों की मांग अधिक है। अभी से मूर्तियों की बुकिंग शुरू हो गई है। डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिमा समिति के आर्डर पर ही तैयार किए जा रहे हैं। इस बार पंडालों में कैलाश पर्वत पर विराजमान भोलेनाथ, मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम, नटखट नंनलाल भगवान श्रीकृष्ण सहित अनेक स्वरुप में विराजमान होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1983 वनडे वर्ल्ड कप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक… 79 सालों में भारतीय क्रिक… – भारत संपर्क| परमाणु मिसाइल लेकर उड़ने वाला था प्लेन, अब भारत-पाक जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का दावा – भारत संपर्क| पहली बीवी से तलाक, दूसरी से शादी… अब तीसरी दुल्हन ढूंढ लाया पति, बेटी की … – भारत संपर्क| गजब! कोर्ट में चल रहा था पति-पत्नी का केस, पति को पीटते हुए उठा ले गई पत्नी| मुख्यमंत्री साय ने धरमजयगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी… – भारत संपर्क न्यूज़ …