आयुष म्हात्रे अब इस टीम के कप्तान बने, सरफराज खान को भी मिली जगह – भारत संपर्क

0
आयुष म्हात्रे अब इस टीम के कप्तान बने, सरफराज खान को भी मिली जगह – भारत संपर्क

आयुष म्हात्रे को मिली बड़ी जिम्मेदारी. (Photo-PTI)
इंग्लैंड में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें एक नई टीम की कमान सौंपी गई है. इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. भारतीय टीम की ओर से टेस्ट मैच खेल चुके सरफराज खान को भी इस टीम में जगह मिली है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी इस 18 साल के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया. अब आयुष एक और टीम की कमान सौंप दी गई है.
बुची बाबू टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी
अंडर-19 टीम के कप्तान और ओपनर आयुष म्हात्रे इस महीने के लास्ट में शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की अगुवाई करेंगे. मुंबई की इस 17 सदस्यीय टीम में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा उनके भाई मुशीर खान को भी टीम में जगह मिली है.

मुंबई के लिए 8 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके सुवेद पारकर को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. बुची बाबू टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर के बीच खेला चेन्नई में खेला जाएगा. मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 18 अगस्त को तमिलनाडु डिस्ट्रिक्ट्स इलेवन के खिलाफ खेलकर करेगी.
आयुष का डेमेस्टिक में प्रदर्शन
इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले आयुष म्हात्रे ने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसकी 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे सरफराज खान ने 17 किलो वजन कम किया है. उनसे इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. सरफराज को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया है, जबकि मुशीर खान को इस टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है.
मुंबई की 17 सदस्यीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), सुवेद पारकर (उप कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पापा-मम्मी मैं फेल हो गई हूं, इसलिए जान दे रही… छात्रा ने भेजा वीडियो और … – भारत संपर्क| बिहार में अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी, नवादा का कुख्यात क्रिमिनल गिरफ्तार| राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में ब्रिजेश शुक्ला ने भरा…- भारत संपर्क| 34 लोगों से 241 लीटर शराब जप्त- भारत संपर्क| BLA का ट्रंप को जवाब, आतंकी संगठन घोषित होते ही मारे मुनीर के 9 सैनिक – भारत संपर्क