34 लोगों से 241 लीटर शराब जप्त- भारत संपर्क
34 लोगों से 241 लीटर शराब जप्त
कोरबा। शराब की अवैध बिक्री और इसे बनाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने रविवार को अभियान चलाकर 34 लोगों को पकड़ा है। उनसे कच्ची शराब जब्त किया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि अगस्त के पहले पखवाड़े में अभी तक 241 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। रविवार को पकड़े गए 34 आरोपियों से लगभग 21 लीटर शराब बरामद किया गया है। गौरतलब है कि जिले में अवैध तरीके से शराब बनाने और बेचने का काम लंबे समय से चल रहा है। इस खेल में कई बिचौलिए शामिल हैं। लेकिन वे अभी पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहे हैं।