How to Become Dog Trainer: डॉग ट्रेनर बनने के लिए कहां से मिलती है डिग्री! करियर…


डॉग ट्रेनर कैसे बनें
How to Become Dog Trainer: कुत्तों को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को 8 सप्ताह में शेल्टर होम में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. इसको लेकर देशभर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग आवारा कुत्तों के समर्थन में आए हैं. इसी कड़ी में जानते हैं कि डॉग ट्रेनर कैसे बना जा सकता है?
आइए जानते हैं कि ड्रॉग ट्रेनर बनने के लिए डिग्री या कोर्स कहां से किया जा सकता है? बतौर डाॅग ट्रेनर कैसे करियर अवसर मिल सकते हैं. साथ ही जानेंगे कि एक डॉग ट्रेनर की आमदनी या सैलरी कितनी हो सकती है.
डाॅग ट्रेनर का क्या क्या होता है काम
ड्रॉग ट्रेनर को कैनाइन ट्रेनर कहा जाता है. ये मुख्य तौर ग्रूमर, ट्रेनर और बिहेवियरिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं. मसलन, डॉग को अच्छे साथी बनने के लिए ट्रेनिंंग देना, उन्हें खेल सिखाना, परिवार के साथ काम करना सिखाना, उनके और डॉग पैरेंट्स के बीच रिश्ता मजबूत करने जैसे काम प्रमुख हैं.
कहां से कर सकते हैं कोर्स
कैनाइन ट्रेनर बनने के लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं, जिसमें कई संस्थान सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स संचालित करते हैं. आइए जानते हैं कि कौन से प्रमुख संस्थान कैनाइन ट्रेनिंग का कोर्स कराते हैं.
वेटनरी एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग: इंटरनेशनल लेवल पर कैनाइन ट्रेनर कोर्स की बात करें तो इसमें वेटनरी एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. यहां से कई कोर्स ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
असल में यहां टेनेसी यूनिवर्सिटी के सहयोग से कैनाइन पुनर्वास प्रमाणपत्र कार्यक्रम (CCRP) संचालित किया जाता है. इसे कैनाइन ट्रेनर प्रोफेशनल्स के लिए दुनिया का पहला और सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी बेस्ड सर्टिफिकेट कोर्स माना जाता है. यहां से कैनाइन ट्रेनर बनने के साथ ही फेलाइन फिजियोथेरेपी भी की जा सकती है. कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है.
BHARCS: ये भारत का प्रमुख कैनाइन एजुकेशन इंस्टीट्यूट है, जो डाॅग पैरेंट्स के साथ ही डॉग ट्रेनर्स के लिए कई तरह के कोर्स संचालित करता है. इसमेंCanine Essential,Canine Communication औरBACBED Diploma कोर्स शामिल हैं. Canine Communication कोर्स फ्री में उपलब्ध है. BHARCS के बारे में अधिक जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकती है.
K9 Schools: ये देश का प्रमुख कैनाइन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, जो कई तरह के कोर्स संचालित करता है. इनमेंProfessional Dog Trainer Course, Professional Dog Behavior Course, Professional Dog Walker Course, Professional Pet Sitters Certified Course प्रमुख हैं. K9 Schools में दाखिला से जुड़ी अधिक जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकती है.
क्या हैं करियर के अवसर
डॉग ट्रेनर बनने के बाद करियर के संभावित अवसरों की बात करें तो ये उभरता हुआ सेक्टर है. असल में मौजूदा समय में सेना में डॉग ट्रेनरों की जरूरत होती है. हालांकि इसके लिए कोई अलग से भर्ती नहीं होती है, लेकिन डॉग ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट इस तरह की नौकरियां दिलाने में सहायक हो सकता है.
वहीं मौजूदा समय में बड़ी आबादी अपने डॉग्स को ट्रेंड करना चाहती है, ऐसे में डॉग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया जा सकता है. तो वहीं डॉग बोर्डिंग सेंटर भी संचालित किया जा सकता है.
कितना मिलता है वेतन, कितनी कमाई
डॉग ट्रेनर की कमाई या वेतन की बात करें तो ये असिमित हो सकता है. असल में प्राइवेट और संगठित सेक्टर होने की वजह से अभी तक इसके लिए कोई भी नियम नहीं बने हैं, जबकि डाॅग ट्रेनर्स की डिमांड बढ़ने लगी हैं. मौजूदा समय में कई डॉग ट्रेनर्स घंटों के हिसाब से फीस वसूल रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार विदेशों मेंएक डॉग ट्रेनर सालाना औसतन 31000 से 46000 डॉलर तक की कमाई करता है.
ये भी पढ़ें-CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, अब आंसर-शीट्स का होगा डिजिटल मूल्यांकन