अमेरिका से वापस लौट रहे भारतीय… क्यों सता रहा निर्वासन का डर? जानें असली वजह – भारत संपर्क

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद से ही वहां रह रहे दूसरे देशों के लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले तो वीजा को लेकर नियम सख्त किए गए तो वहीं दूसरी ओर अब वहां रहे भारतीयों को डिपोर्टेंशन का नोटिस दिया गया है. इस नोटिस के मुताबिक उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका छोड़ने को कहा गया है. जबकि उनके पास नियम के मुताबिक 60 दिनों का समय था.
अमेरिका में काम करने वाले H-1B वीजा धारकों के लिए हालात चिंताजनक हैं. एक जांच में सामने आया है कि वहां छह में एक H-1B वीजा धारक या उनके परिचित को नौकरी छूटने के बाद 60 दिन की मोहलत खत्म होने से पहले ही निर्वासन नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद लोगों का कहना है कि भारत लौटने के सिवाय उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
अमेरिका प्रशासन के इस तरह के नोटिस ने वहां रहने वालों को चिंता में डाल दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि नौकरी जाने के बाद लोगों की सैलरी में कमी के साथ ही लाइफ स्टाइल में भी काफी बदलाव हुआ है. यही कारण है कि सबकी चिंता बढ़ी हुई है.
नौकरी तलाशने के लिए मिलता है समय
आमतौर पर, अमेरिका में नौकरी से निकाले गए H-1B कर्मचारियों को नया काम ढूंढने या अपने वीजा की स्थिति बदलने के लिए 60-दिन की छूट दी जाती है, लेकिन 2025 के बीच से, ऐसी रिपोर्ट्स में तेजी आई है कि एनटीए अनुग्रह अवधि खत्म होने से पहले ही जारी कर दिए गए. कई मामले ऐसे हैं जहां एनटीए दो हफ़्तों में भेजे गए. जबकि नियम के अनुसार 60 दिनों का समय तो दिया ही जाता है अगर अधिकारी चाहें तो इस 60 दिनों के समय को और भी आगे बढ़ा सकते हैं. यह सब अधिकारियों के हाथ में रहता है.
45 प्रतिशत भारतीयों की गई नौकरी
अमेरिका में भारत के बहुत से लोग H-1B वीजा पर रहकर काम कर रहे हैं. हालांकि जो लोग वहां जिंदगी भर बसने की प्लानिंग कर रहे थे. वे अब अपने प्लान को चेंज कर रहे हैं. एक सर्वे के मुताबिक लोग वापस भारत आना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां रह रहे 45 प्रतिशत भारतीयों की नौकरी चली गई है. इसके कारण 26 प्रतिशत लोग नौकरी के कारण ही दूसरे देशों में शिफ्ट हो गए हैं. बचे हुए लोग अब भारत लौटने का विचार कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि समय से पहले मिल रहे नोटिस से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कई लोगों का मानना है कि अमेरिका में वे दोबारा काम नहीं करना चाहेंगे. तो कई लोग अभी भी वहां काम करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. लोगों को मानना है कि अमेरिका छोड़ने के कारण उनकी वेतन में भारी कटौती होगी. इसके कारण सामाजिक जीवन भी प्रभावित होगा और नए नौकरी के अवसर भी कम होंगे. यही कारण हैं कि लोग अमेरिका में रहकर ही अच्छी नौकरी और अच्छी लाइफ स्टाइल जीना चाहते हैं.