Vinod kambli brother: जानिए कौन हैं विनोद कांबली के भाई, गेंदबाजी ऐसी कि बल… – भारत संपर्क

0
Vinod kambli brother: जानिए कौन हैं विनोद कांबली के भाई, गेंदबाजी ऐसी कि बल… – भारत संपर्क

विनोद कांबली अपने भाई के साथ (Photo: Instagram)
Vinod kambli’s brother Viru Kambli story: विनोद कांबली के नाम से आप सब अंजान नहीं होंगे. भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी दोस्ती मशहूर रही है. लेकिन, विनोद कांबली सिर्फ इसीलिए नहीं जाने गए कि वो सचिन तेंदुलकर के दोस्त हैं. बल्कि उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से भी सुर्खियां बटोरी. विनोद कांबली के खेल को देख कुछ लोगों ने उन्हें सचिन से भी बेहतर बल्लेबाज आंका. खैर, आज हम यहां विनोद कांबली की नहीं. बल्कि उनके छोटे भाई की बात करेंगे. क्या आप जानते हैं कि विनोद कांबली के भाई कौन हैं? उनका नाम क्या है? और, वो करते क्या हैं?
विनोद कांबली के भाई कौन हैं?
विनोद कांबली के भाई का नाम वीरू कांबली है. वीरू अपने भाई विनोद की तरह बल्लेबाज नहीं बल्कि एक गेंदबाज हैं. विनोद कांबली तो बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. मगर वीरू कांबली अपने भाई की तरह बाएं नहीं बल्कि दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. वो दाएं हाथ से गेंद फेंकते हैं. उनकी घातक गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें वो बल्लेबाज के पांव क्रीज से उखाड़ते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए वीरू कांबली ने मैसेज भी दिया है, कि बहुत जल्दी ही वो बड़े एक्शन में लौटते दिखेंगे. हालांकि, कब और कहां, इस बारे में उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी.
ये पहली बार है जब विनोद कांबली के भाई के होने का जिक सामने आया है. इससे पहले विनोद कांबली के भाई को लेकर शायद ही कुछ देखने और सुनने को नहीं मिला था. लेकिन, अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें गेंदबाजी कर रहे वीरू कांबली को विनोद कांबली का भाई होने का दावा किया गया है. इस बात की पुष्टि वीरू कांबली के इंस्टाग्राम पोस्ट से भी होती दिखती है, जहां अपने बड़े भाई विनोद कांबली के साथ उनकी तस्वीरें भी पोस्ट हैं.

स्टाइल में एक जैसे दोनों, विनोद बल्लेबाज तो वीरू गेंदबाज
विनोद और वीरू कांबली का चेहरा काफी हद तक एक दूसरे से मिलता है. दोनों का स्टाइल भी एक जैसा है. दोनों भाई क्रिकेट को लेकर क्रेजी भी रहे हैं. बस एक फर्क यही है कि एक बल्लेबाज रहा है तो दूसरा गेंदबाज. हालांकि, जिस तरह की वीरू कांबली की कद-काठी रही है, उसे देखते हुए तेज गेंदबाज वाली इमेज उन पर जंचती दिखती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या… – भारत संपर्क| युद्ध नहीं रोकने पर रूस को भुगतने होंगे परिणाम, पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप की… – भारत संपर्क| इतनी सैलरी कटवाकर इस बंदे ने तैयार किया करवाया मकान, 33 की उम्र में पूरा किया सपना| जानिए आईटीआई के प्रवेश, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के…- भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या…- भारत संपर्क