चकरभाठा पुलिस ने कर्मचारी को चोरी के मामले में किया…- भारत संपर्क



बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने चोरी के एक मामले में प्रार्थी के ही कर्मचारी को मध्यप्रदेश के कटनी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 04 नग सीबीसी वेट मीटर, 03 नग प्रिंटर एवं 01 नग सेंसर रिवर्स कैमरा समेत कुल 6 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
थाना चकरभाठा के अनुसार, गोडपारा निवासी दीपांशु श्रीवास्तव ने 3 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 से 29 जुलाई के बीच उसके छतौना रोड स्थित प्लांट से कर्मचारी शेख जाहिद खान (20 वर्ष), निवासी ग्राम सिंगोड़ी, जिला कटनी, 4 नग सीबीसी वेट मीटर, 3 प्रिंटर और 1 सेंसर रिवर्स कैमरा चोरी कर ले गया है।
शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी के गांव कटनी रवाना हुई।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी का माल बरामद करा दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम साहू, प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर, आरक्षक राजेश डाहीरे और अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।
Post Views: 16