ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बच्चों से कराया काम, तस्वीर हुई…- भारत संपर्क

0
ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए बच्चों से कराया काम, तस्वीर हुई…- भारत संपर्क






तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर जनपद के ग्राम पंचायत चना डोंगरी के हाई स्कूल में बच्चों के द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कार्य कराने की घटना सामने आई है चना डोंगरी का हाई स्कूल यहां सैकड़ो की संख्या में आसपास के गांव से बच्चे पढ़ने आते हैं पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा इन्हीं बच्चों से कठिन कार्य कराया जाता है ऐसा ही कुछ मीडिया की टीम को देखने को मिला चना डोंगरी हाई स्कूल के पीछे बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जा रहा था बिजली के कर्मचारी कम पड़ने पर स्कूली बच्चों को ही ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में लगा दिया गया आप समझ सकते हैं कि सैकड़ों टन वजनी ट्रांसफार्मर कही गिर जाता तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी पर इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा बस स्कूली बच्चों को ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य में लगा दिया गया इस बारे में हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि एक माह से स्कूल में लाइट है ही नहीं बहुत मेहनत से यह ट्रांसफार्मर आया है

बच्चे लघु शंका के लिए निकले हुए थे ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कर्मचारी बिजली विभाग से आए हुए थे उन्होंने ही बच्चों को बुला लिया होगा -आर कश्यप प्रभारी प्राचार्य

जिला शिक्षा अधिकारी से जब इस घटना के बारे में चर्चा किया गया तो उनके द्वारा जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आस्वासन दिया गया विजय टांडे जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर,

आये दिन आते है ऎसे फोटो

आए दिन स्कूलों में दुर्घटनाएं होती रहती हैं पर चना डोंगरी के हाई स्कूल में ऐसी घटनाओं का होना गंभीर विषय को जन्म दे रहा है क्योंकि यहां के प्रभारी प्राचार्य के लिए बिजली का ट्रांसफार्मर बच्चों की जिंदगी से ज्यादा महत्वपूर्ण है बहर हाल अब देखने वाली बात होगी कि दोषियों पर क्या कार्यवाही होती है या इसे भी जांच वाली फाइलों में हमेशा के लिए दफन कर दिया जाएगा


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या… – भारत संपर्क| युद्ध नहीं रोकने पर रूस को भुगतने होंगे परिणाम, पुतिन संग मुलाकात से पहले ट्रंप की… – भारत संपर्क| इतनी सैलरी कटवाकर इस बंदे ने तैयार किया करवाया मकान, 33 की उम्र में पूरा किया सपना| जानिए आईटीआई के प्रवेश, आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के…- भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर ने  स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या…- भारत संपर्क