स्कूल के सामने बना वाहनों का पार्किंग स्थल, गुजरने में लोगों…- भारत संपर्क

0

स्कूल के सामने बना वाहनों का पार्किंग स्थल, गुजरने में लोगों को हो रही समस्या

कोरबा। एसईसीएल गेवरा स्थित डीएवी स्कूल में स्टाफ के वाहनों और विद्यार्थियों की साइकिलों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। जबकि काफी छात्र अपने वाहन पास के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुनाडीह के सामने खड़ा कर रहे हैं। इस वजह से समस्याएं पैदा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति काफी समय से बनी हुई है, लेकिन डीएवी स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई समाधान नहीं निकाला गया है। यहां तक कि प्राइमरी स्कूल के सामने खड़े इन वाहनों से कभी-कभी पेट्रोल चोरी या छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी सामने आती रही हैं, जिससे छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक परेशान रहते हैं।शासकीय स्कूल के सामने इन वाहनों के खड़े रहने से अव्यवस्था फैल रही है और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थिति को देखते हुए अब आवश्यक हो गया है कि डीएवी स्कूल अपने छात्रों के लिए एक सुरक्षित और समुचित वाहन स्टैंड की व्यवस्था करे। डीएवी स्कूल प्रबंधन ने स्टाफ के साथ-साथ उन विद्यार्थियों के लिए पार्किंग की सुविधा की है जो नियम के अंतर्गत साधन लेकर आ रहे हैं। सरकार के नियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए जो व्यवस्था दी गई है उसके हिसाब से एक निश्चित आयु वर्ग के मामले में ही दुपहिया का उपयोग किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर EU ने फंसाया असली पेंच, डेर का बयान- शर्तों से पीछे नहीं… – भारत संपर्क| BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…| मुख्यमंत्री श्री साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी…- भारत संपर्क| Rajesh Khanna: घर के मंदिर में चुपचाप की थी शादी, राजेश खन्ना की प्रेमिका का… – भारत संपर्क| देश की अर्थव्यवस्था में जिंदल स्टील का अहम योगदान : नवीन जिंदल – भारत संपर्क न्यूज़ …