पथुम निसांका मां फूल बेचती थी, पिता ग्राउंड बॉय थे, बेटा ODI में डबल सेंचुर… – भारत संपर्क

0
पथुम निसांका मां फूल बेचती थी, पिता ग्राउंड बॉय थे, बेटा ODI में डबल सेंचुर… – भारत संपर्क

पथुम निसांका ने इतिहास रच दिया (Getty Images- Ishara Kodikara)
पथुम निसांका. कल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी के चर्चे बहुत ज्यादा नहीं थे. बस ये था कि हां श्रीलंका के लिए निसांका नाम का एक बल्लेबाज ओपन करता है. फिर आता है 9 फरवरी 2024 का दिन. श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान के सामने थी. मैच पल्लेकेले में खेला जा रहा था. इस दिन के बाद से एक बात तो साफ हो गई कि निसांका मात्र ओपनिंग करने वाले कोई आम बल्लेबाज नहीं हैं. इस मैच में बल्लेबाजी करने के बाद निसांका दुनिया के उन चंद बल्लेबाजों में शामिल हो गए जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में डबल सेंचुरी ठोकी है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए निसांका को खूब पापड़ बेलने पड़े हैं.
ऐसे ही नहीं बना जाता निसांका
पथुम निसांका का बचपन बेहद मुश्किलों में कटा है. उनका फैमिली बैकग्राउंड काफी सामान्य रहा है. साल 1998 में जन्में निसांका के पिता एक ग्राउंड बॉय थे. घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि मां को मंदिर के बाहर फूल बेचा करती थीं. लेकिन बात वही है जब आपकी नजरें लक्ष्य पर हों तो कोई मुसीबत आपको रोक नहीं सकती. निसांका लगे रहे और पूरा फोकस स्कूल टाइम से ही क्रिकेट पर रहा. उसका फायदा भी मिला. और आज फूल बेचने वाली उसी मां का बेटा वर्ल्ड क्रिकेट के सीने पर इतना बड़ा कारनामा कर गया.
बचपन में मारी थी डबल सेंचुरी
निसांका ने बचपन से ही कमाल के बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने स्कूली दिनों में कालूतारा विद्यालय के लिए खूब क्रिकेट खेला. उन्होंने स्कूल क्रिकेट चैंपियनशिप में प्रेसिडेंट कॉलेज के खिलाफ 190 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट्स वनडे टूर्नामेंट में हंबनटोटा जिले के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उन्होंने 24 फरवरी 2018 को 2017-18 एसएलसी टी 20 टूर्नामेंट में बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के लिए अपना टी20 डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें

पथुम का बड़ा कारनामा
पथुम निसांका अब वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 210 रनों की पारी खेली. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 139 गेंद खेलीं, जिसमें उनके बल्ले से 20 चौके और 8 छक्के निकले. गजब की बात ये है कि इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा. इतना ही नहीं निसांका ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जिन्होंने 24 साल पहले भारत के खिलाफ 189 रनों की पारी खेली थी. यानी अब निसांका वनडे में श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…