सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क

0
सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया अपना बेटा, 30 हजार फीट की ऊंचाई पर … – भारत संपर्क

सुरेश रैना ने साल 2006 का दिलचस्प वाकया बताया. (Photo-PTI)
भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों के साथ हंसी-मजाक करते रहते थे. 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 30 हजार की फीट की ऊंचाई पर किसी बात पर सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को अपना बेटा बना लिया था. ये वाकया उस समय हुआ था जब सुरेश रैना नए-नए भारतीय टीम में शामिल हुए थे. हाल ही में सुरेश रैना ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के इस मजाक को याद किया है.
सुरेश रैना ने किया खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने ‘चीकी सिंगल्स’ शो में बात करते हुए बताया, “जब मैं करीब 18 साल का था, तब हम साल 2026 में एक टेस्ट मैच खेलने जा रहे थे और मैं बिजनेस क्लास में सचिन पाजी के बगल में बैठा था.

इस दौरान एयर होस्टेस आई और बोलीं, ‘गुड मॉर्निंग, सचिन सर आप कैसे हैं?’” रैना ने बताया कि एयर होस्टेस ने मुझे सचिन पाजी का बेटा अर्जुन समझ लिया और उसने मुझसे पूछा, “हाय अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?” इससे पहले कि मैं कुछ बोल पाता, उससे पहले ही सचिन तेंदुलकर बोल पड़े. उनको तो मजाक करने का बस मौका चाहिए था.
सचिन ने एयर होस्टेस से क्या कहा?
सचिन तेंदुलकर ने एयर होस्टेस से कहा, “हां, ये बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं कर रहा है, क्या करूँ? मैंने अंजलि (तेंदुलकर की पत्नी) को भी बता दिया है”. तेंदुलकर का मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. सुरेश रैना ने बताया कि बाद में हम उस सेक्शन में गए जहां दूसरे खिलाड़ी बैठे थे.
मैंने अचानक कहा कि तुम मुझे बिजनेस क्लास में क्यों बिठा रही हो? तुमने मुझे अर्जुन तेंदुलकर बना दिया है! सचिन पाजी ने आखिरकार एयर होस्टेस को सफाई देते हुए बताया कि ये भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है. ये सुरेश रैना है, मेरा बेटा नहीं. इसके बाद एयर होस्टेस ने मुझसे माफी मांगी थी. पाजी को कभी-कभी ऐसे बड़े मजाक करना बहुत पसंद था. सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के दिन इस तरह सजाएं मंदिर, यहां देखें बेस्ट…| मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री श्री साय ने हजारों युवाओं…- भारत संपर्क| Mohnish Bahl Birthday: अब कहां हैं 90s के खतरनाक विलेन मोहनिश बहल? 6 साल से नहीं… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 14 अगस्त को धरमजयगढ़ में संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं… – भारत संपर्क न्यूज़ …| प्रेम जाल, शादी और नई पहचान… बांग्लादेशी मुस्लिम महिलाएं ऐसे बना रहीं हिंदू पुरुषों… – भारत संपर्क