खूंटाघाट बांध में नहाने के दौरान एक युवक हुआ लापता, कोरबा से…- भारत संपर्क


यूनुस मेमन

बिलासपुर/रतनपुर। खुटाघाट जलाशय इन दिनों बांध के लबालब भरने और वेस्टवियर बहने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों से गुलजार है, मगर सुरक्षा इंतजाम न होने से हादसे का खतरा भी बढ़ गया है। बुधवार शाम इसी लापरवाही का खामियाज़ा तब देखने को मिला जब पिकनिक मनाने आए 5–6 दोस्तों के समूह में से एक युवक नहाते समय लापता हो गया। आशंका है कि वह बांध के गहरे पानी में डूब गया।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक खोजबीन की, लेकिन अंधेरा घिर जाने पर तलाशी अभियान रोकना पड़ा। पुलिस के अनुसार जिस युवक के डूबने की आशंका है, उसका नाम विशाल मानकर है, जो मध्यप्रदेश के बालाघाट का निवासी बताया जा रहा है और वर्तमान में कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र में काम करता था। जानकारी के मुताबिक युवक और उसके साथी उस हिस्से में नहाने के लिए उतरे थे जहां सामान्यतः नौकायन की गतिविधियां संचालित होती हैं। पानी का तेज बहाव और गहराई के बीच वह अचानक लापता हो गया, जबकि उसके साथी शोर मचाकर सहायता मांगते रहे।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि मौके पर चेतावनी बोर्ड और पर्याप्त लाइफगार्ड/रिस्क्यू संसाधन नहीं थे, जिससे तुरंत बचाव में कठिनाई आई। रतनपुर पुलिस ने मामले की डायरी में एंट्री कर परिवारीजनों को सूचित कर दिया है। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम फिर से जलाशय में सर्च ऑपरेशन चलाएगी और ड्रोन/बोट की मदद से गहरे हिस्सों की सघन तलाशी लेगी। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे खतरनाक एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों में न उतरें, वेस्टवियर के पास फोटो/नहाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि खुटाघाट जैसी प्रमुख पर्यटन स्थली पर हादसों को रोका जा सके।
Post Views: 8