देशभक्त कुत्ता! मुंह से पेंट कर बनाया तिरंगा झंडा, दिल छू लेगा VIDEO


कुत्ते ने मुंह से पेंट करके बनाया भारतीय झंडाImage Credit source: Instagram/im.labrador.dali
सुप्रीम कोर्ट ने जब से दिल्ली-एनसीआर में घूम रहे आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने का आदेश दिया है, तब से इसको लेकर विरोध हो रहा है. हालांकि कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का समर्थन किया है, लेकिन अधिकतर लोग इस फैसले के विरोध में हैं. दिल्ली में कई जगहों पर विरोध में कैंडल मार्च भी निकाल गए हैं. लोगों का कहना है कि कुछ कुत्तों की वजह से सभी कुत्तों के साथ ऐसा करना सही नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसे कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग देशभक्त कुत्ता कहने लगे हैं. यह वीडियो देख कर लोगों का दिल खुश हो गया है.
दरअसल, ये कुत्ता इतना समझदार है कि उसने मुंह से ही पेंट करके तिरंगा झंडा बना दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते ने मुंह से हरे रंग का पेंट ब्रश पकड़ा हुआ है और उसे व्हाइट पेपर पर चलाने लगता है. इसके बाद वह केसरिया रंग का पेंट ब्रश लेता है और उसे भी व्हाइट पेपर पर चला देता है. फिर कुत्ते की मालकिन आती है और पेपर पर सीधा कर देती है, ताकि वह तिरंगे झंडे के अंदाज में दिखे. इस पहला भारतीय कुत्ता बताया गया है, जिसने हमारे तिरंग झंडे को पेंट करके बनाया है.
यहां देखें वीडियो
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर im.labrador.dali नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे 1 लाख 80 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 23 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘शाबाश डाली. दिल्ली में आवारा कुत्तों की मदद के लिए एक और पेंटिंग बनाओ’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘हमें डाली से झंडे पर पेंटिंग करवानी है, इस उम्मीद के साथ कि उसके बाकी दोस्त हमारे देश में सुरक्षित रहें. इस उम्मीद के साथ कि सड़कें खाली न हों’.
ये भी पढ़ें: ‘केस खुद लड़ेगा डॉगेश भाई’, सुनवाई से पहले Supreme Court में दिखा कुत्ता, लोग यूं ले रहे मौज