स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हजारों लोगों ने उत्साह से…- भारत संपर्क


बिलासपुर, 14 अगस्त 2025/देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान और उनकी शहादत की याद में आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हजारों लोगों ने बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला की अगुवाई में दौड़ लगाई। विधायक श्री शुक्ला और महापौर ने स्वतंत्रता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने भी स्वतंत्रता दौड़ में शामिल होकर लोगों का उत्साह बढ़ाया। यह दौड़ नेहरू चौक से प्रारंभ होकर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में सम्पन्न हुई। वंदे मातरम् और भारत माता के जयकारों से पूर शहर गूंज उठा। दौड़ में जनप्रतिनिधि,अधिकारी, खिलाड़ी, स्कूली बच्चों ने शामिल होकर देशभक्ति का संदेश दिया।
इस मौके पर देवकीनंदन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है। तिरंगे का सम्मान, देश के स्वाभिमान का केंद्र है ध्वज का सही समय पर रोहण, और अवतरण होना चाहिए। तिरंगा हमारी वीरता, शांति और समृद्धि के भाव की अमिट चेतना है। उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों देशभक्तों ने जब अपने प्राण न्योछावर किए, तब जाकर हमें आजादी मिली है। युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को समझे और आपसी भेदभाव और वैमन्स्यता की भावना को भूलकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाएं।
महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आयोजित इस स्वतंत्रता दौड़ में सभी आयु वर्ग, समाज के सभी वर्ग के लोग अपनी सहभागिता निभाई है उन्होंने कहा कि हमें जो आजादी मिली है आज हम उसका जश्न मना रहे है, हर नागरिक को यह अहसास होना चाहिए कि शहीदों के बलिदान से हमें यह आजादी मिली है।

नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम, खेल संघ के पदाधिकारी खिलाड़ी, एनएसएस के युवा, महाविद्यालयीन एवं स्कूली विद्यार्थी , छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव श्री मनीष श्रीवास्तव, पार्षदगण, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय टांडे, स्पोर्ट्स ऑफिसर एंजेलिस एक्का, सुशील अमलेश, क्रीड़ा अधिकारी साजिद खान, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद श्री रंगनाथन, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, हरिहर ऑक्सीजोन समिति के संयोजक श्री भुवन वर्मा, सह संयोजक डॉ शंकर यादव सहित सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में उत्साह के साथ स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए।
Post Views: 1