SIR पर SC के आदेश से तेजस्वी गदगद, 17 अगस्त से JDU का प्रदेशव्यापी…

0
SIR पर SC के आदेश से तेजस्वी गदगद, 17 अगस्त से JDU का प्रदेशव्यापी…
SIR पर SC के आदेश से तेजस्वी गदगद, 17 अगस्त से JDU का प्रदेशव्यापी अभियान... पढ़ें बिहार सियासत की बड़ी खबरें

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार.

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल पूरे जोर शोर के साथ लगे हुए हैं. वहीं इन दिनों बिहार में एसआईआर का मुद्दा भी गरमाया हुआ है, जिसको लेकर सत्ता पक्ष, विपक्ष और चुनाव आयोग के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अंतरिम आदेश दिया, जिसे आरजेडी, कांग्रेस न्याय की जीत बता रही है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों पर….

1. सुप्रीम कोर्ट ने हमारी मांगों पर मुहर लगाई, SIR पर बोले तेजस्वी

एसआईआर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि SIR पर जो हमारी मांग थी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई है. यह न्याय की जीत है. चुनाव आयोग छुपाने का काम कर रहा था उसको सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया.
तेजस्वी ने कहा कि एसआईआर के मामले पर इंडिया गठबंधन के सभी नेता और मैं हम लोग साथ में बैठे.

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दिल्ली और पटना में चुनाव आयोग का अधिकारियों से मुलाकात भी की लेकिन कभी भी चुनाव आयोग का रवैया हमारे प्रति सकारात्मक और सहयोग वाला नहीं रहा. 9 जुलाई को हमने बिहार बंद कराया. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए. एसआईआर मामले को हमने विधानसभा और संसद में भी उठाया.

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की दूसरे दिन भी बैठक हुई. इस बैठक में बाकी बचे 19 जिलों के प्रत्याशियों ने स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष अपने-अपने आवेदन दिए. आवेदन देने वाले भावी प्रत्याशियों की संख्या लगभग दो हजार से अधिक थी. इन आवेदनकर्ताओं में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व मेयर, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी लोग शामिल रहे. स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की अध्यक्षता कमिटी के चेयरमैन एवं पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने किया. बैठक में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, लोकसभा सांसद प्रणिति शिन्दे और कुणाल चौधरी मौजूद रहे. बैठक में विशेष रूप से बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी उपस्थित थे.

3. 17 अगस्त से JDU का प्रदेशव्यापी अभियान की शुरुआत

17 अगस्त से जेडीयू का प्रदेशव्यापी अभियान ‘सुशासन का सार-आपके द्वार’ की शुरुआत होगी. यह 23 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में पार्टी के सभी जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता वर्चुअल माध्यम से जुड़े. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अभियान के उद्देश्यों और कार्ययोजना पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर सघन जनसंपर्क चलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बुकलेट एवं स्टिकर के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना है. इसका उद्देश्य है कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुंचे और जनता के बीच विश्वास एवं जुड़ाव और सशक्त हो. उन्होंने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि इस अभियान में हर स्तर तक के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर उपस्थित सुनिश्चित करेंगे.

4. राहुल और तेजस्वी ने SIR पर अब तक झूठ बोला- ऋतुराज सिन्हा

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को एसआईआर के मुद्दे पर आईना दिखाया और जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण नीति के कारण और फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए एसआईआर का विरोध कर रहा है. सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पिछले 45 दिनों में 15 से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ली हैं लेकिन अब तक किसी दल ने चुनाव आयोग को एसआईआर को लेकर एक भी शिकायत या आपत्ति तकनीक के आधार पर दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं द्वारा सिर्फ झूठ बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हताशा में क्यों है? वे अब चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने उनके मनमुताबिक फैसला नहीं दिया, तो वे सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल खड़ा कर सकते हैं.

5. 20 साल में नीतीश कुमार ने बदली बिहार की तस्वीर: JDU

बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर को बदल दिया है. जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंडल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के परिणामस्वरूप आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री ने बिहार की तस्वीर ही बदल दी है. यही कारण है कि विपक्ष चाहे जितनी भी जनता को भटकाने की कोशिश कर ले, आम लोगों का विश्वास नीतीश कुमार पर अडिग और अटूट बना हुआ है.

6. 3 महीने में बनेगी बिहार में महागठबंधन की सरकार: मुकेश सहनी

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि अगले तीन माह में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने यह बातें गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर में एक चचरी पुल के उद्घाटन के दौरान कहीं. इस पुल का निर्माण वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने किया है. इस दौरान मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं के इस प्रयास पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि कार्यकर्ताओं ने आज चचरी पुल का निर्माण कर जनता को सुविधा मुहैया कराया है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनका विकास कार्यक्रम सड़कों के आसपास और शहरों तक ही सीमित रह सका. गांव में जहां देश की आत्मा बसती है, वहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. आज इस पुल के निर्माण के साथ लोगों को अब एक दूसरे गांव में जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी. तीन महीने में यह सरकार बदलने वाली है.

7. तेजस्वी को कांग्रेस नकार चुकी है- नित्यानन्द राय

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने गुरुवार को कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव को कांग्रेस ने नकार दिया है. कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री जनता तय करेगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ऐसे भी कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों को नकार चुकी है.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में अब कभी भी राजद और कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है.

2025 के चुनाव में इनका सुफड़ा साफ होने वाला है. तेजस्वी को उन्होंने परिवारवादी, भ्रष्टाचारी और लोभी बताते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा बार-बार तिरस्कार और अपमान के बावजूद सत्ता के लोभ में कांग्रेस की गोद में बैठे हुए हैं. वे कांग्रेस का भजन गा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने मान-सम्मान खो दिया है. बिहार अब विकास चाहता है और यहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.

8. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के शंखनाद ने दर्ज की पहली जीत: कांग्रेस

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक अंतरिम आदेश का स्वागत किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यह आदेश 2025 की मतदाता सूची से ग़ैरकानूनी तरीके से हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के हक़ को वापस दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम है. राजेश राम ने कहा कि यह सिर्फ अदालत का आदेश नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है. चुनाव आयोग की सच छुपाने की साजिश अब बेनक़ाब हो चुकी है. यह बिहार की जनता और संविधान की जीत है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 65 लाख बाहर किए गए मतदाताओं की जिला-वार और बूथ-वार सूची सार्वजनिक हो, सूची में नाम हटाने का कारण भी लिखा जाए. जानकारी अख़बारों, टीवी, रेडियो, दूरदर्शन, सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर जारी हो, हर पंचायत में BLO कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर सूची चस्पा की जाए, EPIC नंबर से खोजी जाने वाली ऑनलाइन सूची उपलब्ध हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आत्मानंद स्कूल चकरभाठा में एबीवीपी ने छात्रों के धार्मिक हनन…- भारत संपर्क| संतान की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा व्रत, हलषष्ठी की विधि…- भारत संपर्क| जयराम नगर मंडल में निकली तिरंगा यात्रा, शामिल हुए चंद्र…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार पम्पशाला एनीकट कार्य प्रथम चरण के…- भारत संपर्क| ट्विंकल स्टार स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया – भारत संपर्क न्यूज़ …