अंगदाता के परिजनों को मिलेगा सम्मान, स्वतंत्रता दिवस मुख्य…- भारत संपर्क

0

अंगदाता के परिजनों को मिलेगा सम्मान, स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में प्रदान किया जाएगा सम्मान पत्र

कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने अंगदाता के परिजनों को सम्मानित करने का आदेश जिलाधीशों के लिए जारी कर दिया है। इस आदेश के तहत स्वतंत्रता दिवस को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में परिजनों को आमंत्रित कर जिला प्रशासन की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अमित कटारिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरबा के अलावा राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर बिलासपुर, रायपुर और जगदलपुर में जिन लोगों का मरणोपरांत शरीर का कोई अंग दान किया गया है उनके परिजनों को समारोह में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करना है। सचिव कटारिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अंगदान अत्यंत मानवीय एवं जीवन रक्षक कार्य है, जिसके माध्यम से अनेक जरूरतमंद व्यक्तियों को नया जीवन प्रदान किया जा सकता है। राज्य में अंगदान के प्रति जन जागरूकता अभी भी अपेक्षाकृत कम है जिसके कारण इस दिशा में प्रोत्साहन की आवश्यकता है।
आदेश में कहा गया है की अंगदाता के परिजनों का सम्मान ना केवल उनके महान एवं मानवीय निर्णय का आदर होगा बल्कि अन्य नागरिकों को भी अंगदान के लिए प्रेरित करेगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय व जारी आदेश से निश्चित ही नेत्रदान /देहदान के प्रति लोगों में भाव जागृत होगा और जरूरतमंद लोगों को अंगदान कर उनका जीवन सुखमय बनाने की दिशा में अग्रसर होने की प्रेरणा प्राप्त होगी ।
बॉक्स
भारत विकास परिषद का प्रयास सार्थक
भारत विकास परिषद कोरबा द्वारा इस दिशा में काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अंगदानी परिवार को राजकीय सम्मान देने का आदेश जारी होने के बाद से ही निरंतर ,व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा ज्ञापन के जरिए प्रदेश सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की जाती रही कि यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ में भी लागू हो जाने से अंगदान करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जिलाधीश और महापौर, आयुक्त को भी ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि अंगदानी परिवार को सम्मानित करने का निर्णय लिया जाना चाहिए। भारत विकास परिषद का प्रयास सार्थक सिद्ध हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार कि इस पहल से परिषद के लोग गदगद हैं। वह कहते हैं की प्रदेश सरकार ने कुछ जिलों के लिए यह व्यवस्था दी है आशा है कि शीघ्र ही इसका विस्तार पूरे प्रदेश में कर दिया जाएगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Krishna Janmashtami 2025: लड्डू गोपाल के भोग के लिए इस तरह बनाएं पंचामृत, जानें…| India vs Pakistan: दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की चौथी टक्कर, एशिया कप… – भारत संपर्क| Viral Video: कस्टमर की हरकत पर फिर गया ​आइसक्रीम वाले का दिमाग, भरे बाजार दुकानदार ने…| युद्धविराम होगा या फिर महासंग्राम! अलास्का में ट्रंप-पुतिन की बैठक का काउंटडाउन शुरू – भारत संपर्क| आत्मानंद स्कूल चकरभाठा में एबीवीपी ने छात्रों के धार्मिक हनन…- भारत संपर्क