India vs Pakistan: दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की चौथी टक्कर, एशिया कप… – भारत संपर्क

0
India vs Pakistan: दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की चौथी टक्कर, एशिया कप… – भारत संपर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को मुकाबलाImage Credit source: PTI
एशिया कप 2025 में एक महीने से भी कम वक्त बचा है. सितंबर की 9 तारीख से इसका आगाज होगा और 28 सितंबर को 8 टीम वाले टूर्नामेंट के चैंपियन का फैसला होगा. एक बार फिर ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित हो रहा है. इससे पहले 2022 में ये टूर्नामेंट UAE में खेला गया था. संयोग से तीन साल पहले भी UAE में टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट हुआ था और इस बार भी यही फॉर्मेट है. अब फॉर्मेट कोई भी रहे, वेन्यू कहीं भी हो लेकिन नजरें तो सिर्फ भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर रहेंगी, जो 3 बार देखने को मिल सकती है. अब सवाल ये है कि इन दोनों टीम में पलड़ा किसका भारी है?
दुबई में भारत-पाकिस्तान के सारे मैच
तमाम विरोध, बॉयकॉट के लिए उठ रही आवाज और सीमा पर चल रहे तनाव के बीच 14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर होगी. हर इवेंट की तरह इसमें भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (A) में रखा गया है. ग्रुप स्टेज में तो दोनों की टक्कर होगी ही, साथ ही सुपर-4 राउंड में भी मुकाबला होना लगभग तय ही है, बशर्ते UAE या ओमान कोई हैरतअंगेज उलटफेर न कर दें. अगर सुपर-4 में भी दोनों टीम पहले और दूसरे स्थान पर रहीं तो फिर फाइनल में भी मुलाकात होगी.

अब मौजूदा फॉर्म को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है, जिसने पिछले एक साल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अलावा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को शिकस्त दी है. वहीं पाकिस्तान का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा ही रहा है. मगर एशिया कप में होने वाली टक्कर से पहले एक अहम पहलू जानना जरूरी है और वो है वेन्यू. दोनों टीम के बीच ग्रुप स्टेज समेत सभी संभावित मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे और यहां पलड़ा पाकिस्तान का थोड़ा सा भारी है.
भारत पर भारी है पाकिस्तानी टीम
इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 2 पाकिस्तान ने जीते हैं और एक भारत की झोली में आया है. तीन साल पहले हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 2 बार इस मैदान पर भिड़े थे और एक-एक मैच जीता था. पाकिस्तान ने जो एक अतिरिक्त मैच जीता है, वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में था, जब पहली बार उसने किसी भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराया था. संयोग से उस वर्ल्ड कप और फिर एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी.
इससे तो यही लगता है कि एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में UAE में खेला जाना टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा नहीं है. मगर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली और गौतम गंभीर की कोचिंग वाली भारतीय टीम की ताकत को देखते हुए लगता नहीं है कि उस पर पुराने रिकॉर्ड का कोई असर होगा. इस टीम ने पिछले एक साल में अलग-अलग परिस्थितियों में और अलग-अलग क्षमता वाली टीमों को शिकस्त दी है. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम खिताब की दावेदार होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2 Box Office: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की वॉर 2 का कमाल, क्या पहले पार्ट का… – भारत संपर्क| इस आंगनवाड़ी में हाजिरी लगाने आते हैं सांप! बच्चों पर हर वक्त मंडराया रहता … – भारत संपर्क| Krishna Janmashtami 2025: लड्डू गोपाल के भोग के लिए इस तरह बनाएं पंचामृत, जानें…| India vs Pakistan: दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान की चौथी टक्कर, एशिया कप… – भारत संपर्क| Viral Video: कस्टमर की हरकत पर फिर गया ​आइसक्रीम वाले का दिमाग, भरे बाजार दुकानदार ने…