पुरानी रंजिश को लेकर निगरानी सुदा बदमाश इस्माइल खान ने अपने…- भारत संपर्क


शशि मिश्रा

पुरानी रंजिश को लेकर निगरानीसुदा बदमाश इस्माइल खान ने अपने साथियों के साथ दो युवकों पर जानलेवा हमला किया और फिर उनसे रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए।
सिरगिट्टी निवासी राहुल गोस्वामी, बारह खोली निवासी अपने दोस्त बजरंग कुमार के साथ गुरुवार शाम को दही लेने जगमल चौक स्थित गोपाल डेयरी गए थे। दोनों बुलेट मोटरसाइकिल से तितली चौक होते हुए लौट रहे थे। इसी दौरान जगन्नाथ मंदिर की ओर से निगरानी बदमाश इस्माइल खान अपने भाई इमरान खान, युसूफ खान और साथी रिजवान खान , सम्मी खान, गुलशन , अमन आदि के साथ तीन मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचा। इन लोगों ने पहुंचते ही पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया और बुलेट की चाबी छीन ली।
इस दौरान इस्माइल और उसके साथियों ने चाकू, ब्लेड, बेसबॉल बैट के साथ बजरंग और राहुल गोस्वामी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे राहुल गोस्वामी के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर घातक चोटें आई। इसके बाद बदमाश राहुल गोस्वामी के पास मौजूद ₹20,000 और उसकी बुलेट मोटरसाइकिल लूट कर भाग गए।
इसकी जानकारी होने पर राहुल गोस्वामी के करीबी तोरवा थाने पहुंचे और आदतन बदमाश इस्माइल खान और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना के तार पुराने विवाद से हैं जुड़े
खास बात यह है कि इसी निगरानी बदमाश इस्माइल खान ने अपने साथियों के साथ करीब 1 महीने पहले पहले बिलासपुर सेंट्रल जेल के सामने सिरगिट्टी निवासी मोहनीश उर्फ सोनू गोस्वामी और उसकी मां वेदवती गोस्वामी पर चाकू से हमला किया था । मोहनीश गोस्वामी जेल में बंद अपने भाई राहुल से मिलने गया था। चूंकि वह हिंदूवादी संगठनों के साथ काम करता है इसलिए सिरगिट्टी निवास आदतन बदमाश इस्माइल खान उससे रंजिश रखता है। इसी वजह से उसने मोहनीश पर हमला कर दिया था। उसकी मां ने उस दौरान बीच बचाव का प्रयास किया तो उस पर भी चाकू से वार किया गया था। उस दौरान पुलिस ने इस्माइल को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन जेल से छूटते ही उसने एक बार फिर से चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है, जिससे यही संदेश मिल रहा है कि ऐसे दुर्दांत अपराधियों को जमानत देना अदालत की बड़ी भूल है। इस्माइल खान पहले राहुल के भाई और उसकी मां पर हमला कर चुका है और गुरुवार को उसने मौका पाते ही राहुल गोस्वामी पर भी जानलेवा हमला कर दिया।

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही एक बार फिर से हिंदू संगठन से जुड़े लोग तोरवा थाने पहुंच गए और आदतन बदमाश इस्माइल खान और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गोस्वामी और उसका भाई हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं इसी कारण इस्माइल खान और उसके भाइयों को यह बात नागवार गुजरती है इसीलिए वे लगातार हमले कर रहे हैं जिस कारण से यह पूरा मामला मजहबी रंग लेता जा रहा है।
यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गोस्वामी से लूटे गए बुलेट मोटरसाइकिल को इन बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Post Views: 19