आ गया Google का ‘Flight Deals’ AI टूल, मिनटों में ढूंढेगा सस्ती हवाई टिकट! – भारत संपर्क


Google Flight Deals Ai ToolImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
Google एक ऐसा कमाल का एआई टूल लेकर आया है जो आपके हजारों रुपए बचाने में मदद कर सकता है, आप भी अगर छुट्टियों पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये टूल आपके बहुत ही काम आ सकता है. गूगल ने ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि जल्द गूगल फ्लाइट्स में नए एआई पावर्ड सर्च टूल जुड़ने वाला है. इस टूल को खासतौर से ऐसे ट्रेवलर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो ट्रिप के दौरान पैसे बचाना चाहते हैं.
इस फीचर को Flight Deals पेज के जरिए एक्सेस किया जा सकता है या फिर Google Flights पर टॉप लेफ्ट मैन्यू के जरिए भी आप इस फीचर को एक्सेस कर सकते हैं. गूगल का ये फ्लाइट सर्च इंजन लोगों की फ्लाइट सर्च करने और एयरलाइन टिकट की कीमतों को कंपेयर करने में मदद करता है.
एडवांड AI की मदद से दिखाएगा बेस्ट डील्स
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अलग-अलग तारीख, डेस्टिनेशन और फिल्टर लगाकर बेस्ट डील ढूंढने के बजाय अब इस टूल के आने के बाद आपको बस इतना बताना होगा कि आप कब, कहां और कैसे ट्रेवल करना चाहते हैं. जैसे कि आप अपने दोस्त से बात कर रहे हो, आम बोलचाल भाषा में आप गूगल के इस एआई टूल से अपने सवाल पूछ सकते हैं. इसके बाद का काम गूगल का ये एआई टूल करेगा और आपको बेस्ट डील्स खोजकर दिखाएगा.
Flight Deals यूजर की जरूरतों को समझने और बेहतर रिजल्ट दिखाने के लिए गूगल के एडवांस AI का इस्तेमाल करता है. यही नहीं, ये टूल रियल-टाइम गूगल फ्लाइइट्स डेटा का इस्तेमाल कर सैकड़ों एयरलाइनों और बुकिंग साइटों से डेटा कलेक्ट कर तुरंत स्क्रीन पर दिखा देता है. इस फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों में भारत, अमेरिका और कनाडा में रहने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.