ये हैं 6 तरह के औषधीय पौधे, इन्हें घर में उगना भी है बेहद आसान

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की खास मान्यता है. वहीं, ये जुड़ी -बूटियों की रानी भी है. ये पौधा इम्यूनिटी बढ़ाने से सर्दी -जुकाम जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है. साथ ही इससे स्ट्रेस दूर करने में भी मदद मिलती है. ( Credit: Getty Images)
पुदीना अपनी ताजगी के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल खाने की चीजों से लेकर कई ड्रिंक्स में भी किया जाता है. वहीं, शारीरिक फायदे की बात करें तो, ये सिरदर्द से राहत दिलाता है और पाचन को दुरुस्त करने में भी हेल्पफुल है. इसे आप किसी भी छोटे से गमले में उगा सकते हैं.
एलोवेरा का तो कोई जवाब ही नहीं. इसके अनगिनत फायदे हैं. बालों और स्किन से लेकर ये घाव तक को ठीक करने में उपयोगी है. इसके अलावा इससे पाचन को भी बेहतर किया जा सकता है. इसे घर में उगाना भी काफी आसान है.
धनिया उगाने के लिए धनिया के बीज का इस्तेमाल किया जाता है. ये खाने के टेस्ट को बढ़ाने के साथ ही कई बीमारियों में भी लाभदायक है. जैसें ये ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करती है और पाचन को बेहतर बनाती है. इसे भी आप किसी गमले में लगा सकते हैं.
करी पत्ता बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही बालों को मजबूत बनाने से लेकर उन्हें झड़ने से भी रोकता है. ये पौधा भी आपको कई घरो में मिल जाएगा, जिसे नियमित पानी से देने से बहुत जल्दी बढ़ता है.
मेथी की पत्तियां भी काफी फायदेमंद होती है. इसे भी आप मेथी के दाने के साथ बालकनी में उगा सकते हैं. ये पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. साथ ही बालों के लिए तो ये किसी वरदान से कम नहीं है. इसकी सही तरीके से देखभाल की जाए तो ये बहुत तेजी से बढ़ता है.