Donald Trump and Vladimir Putin Talks Live Updates: क्या खत्म हो जाएगा रूस और यूक्रेन… – भारत संपर्क

Donald Trump and Vladimir Putin Talks for Ukraine in Alaska Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज एंकोरेज, अलास्का में भारतीय समयानुसार लगभग रात 1:30 बजे मिलेंगे. इस मुलाकात पर यूरोप समेत पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई है, क्योंकि इस बैठक से पिछले तीन साल से ज्यादा से जारी यूक्रेन युद्ध के भविष्य पर मोहर लगनी है. बैठक से पहले, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन ‘अमेरिका पर भरोसा कर रहा है’. वहीं यूरोपीय नेता चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बैठक में उनका पक्ष ज्यादा मजबूती से उठाएं. यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का ज़्यादातर रुख साफ नहीं रहा है, उन्होंने कई बार यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की कड़ी आलोचना की है और कीव को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता रद्द कर दी है.
हालांकि उन्होंने ये भी है कि अगर इस बातचीत के दौरान पुतिन सीजफायर पर नहीं मानते हैं, तो रूस को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. क्रेमलिन का कहना है कि व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत सात घंटे तक चल सकती है. जो इस बात का संकेत है कि इस बैठक में कई सारे मुद्दों पर चर्चा होगी. अब देखना होगा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप की सबसे खतरनाक माने जानी वाली ये जंग इस बैठक के बाद खत्म होती है या नहीं. भारत के लिहाज से भी ये बैठक अहम होने वाली है, क्योंकि अमेरिका भारत पर दबाव बना रहा है कि भारत रूस के साथ व्यापारिक रिश्ते सीमित करे, अमेरिका का मानना है कि इससे रूस को जंग के दौरान आर्थिक तौर पर मजबूती मिल रही है. अगर जंग रुक जाती है, तो भारत के ऊपर लगने वाला अतिरिक्त टैरिफ भी कम हो सकता है.