सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क

0
सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा स्थित सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष  आलोक पांडे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इससे पहले विद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसके बाद गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। ध्वजारोहण के पश्चात छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

मुख्य अतिथि श्री पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी, प्रदेश मंत्री उत्कर्ष सिंह सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विद्यालय की संचालिका श्रीमती ममता मिश्रा, प्रचार्या श्रीमती दीपिका मिश्रा, संस्था के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सराफ, सचिव श्री अनुपम मिश्रा तथा सभी शिक्षकगण और छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण कर समारोह का समापन किया गया।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weight Control Tips: ज्यादा खा कर भी नहीं बढ़ेगा वजन, न्यूट्रिशनिस्ट बताया वेट…| स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया…- भारत संपर्क| ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग| Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI… – भारत संपर्क| बैठक में व्लादिमीर पुतिन का दिमाग पढ़ने के लिए ट्रंप किसके संपर्क में थे? – भारत संपर्क