हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध- वित्त मंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध- वित्त मंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने कोतरलिया में 17 लाख के पूरक पोषण आहार शेड का किया लोकार्पण
पोषण आहार निर्माण मशीनों का किया निरीक्षण, स्वयं मशीन चलाकर प्रक्रिया की ली जानकारी

रायगढ़, 15 अगस्त 2025/ वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कोतरलिया में 17 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक शेड का लोकार्पण किया। यह शेड महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा पूरक पोषण आहार के निर्माण के लिए समर्पित है, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्च गुणवत्ता वाला पोषण आहार उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने शेड का विधिवत उद्घाटन कर महिला समूहों को बधाई दी और निर्माण कार्य में योगदान देने वाले युवाओं को उपहार भेंट किए। उन्होंने पोषण आहार निर्माण मशीनों का निरीक्षण किया और स्वयं मशीन चलाकर प्रक्रिया की जानकारी ली।

वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने 20 हजार से अधिक महिलाओं से रेडी-टू-ईट का कार्य छीनकर ठेकेदारों को दे दिया था। हमारी सरकार ने यह काम वापस बहनों को देने का निर्णय लिया और 6 जिलों का चयन किया, जिनमें रायगढ़ पहला जिला है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने रायगढ़ में प्रमाणपत्र वितरण कर योजना की शुरुआत की थी और अब यहां पहला प्लांट प्रारंभ हो चुका है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिला समूहों से आग्रह किया कि वे पोषण आहार की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, ताकि माताओं और बच्चों को सर्वोत्तम पोषण मिल सके।

जिले में 10 समूहों को मिला कार्य
जिला पंचायत सीईओ  जितेंद्र यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले के 10 समूहों को रेडी-टू-ईट निर्माण का कार्य मिला है। उन्हें ऋण, अनुदान और प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। कोतरलिया सहित दो स्थानों पर मशीनें स्थापित की गई हैं और अन्य जगहों पर भी मशीनें स्थापित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिससे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में यहां से पोषण आहार की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

जनप्रतिनिधियों ने की पहल की सराहना
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुजाता सुकलाल चौहान और जिला पंचायत सदस्य सुषमा खलखो ने सरकार की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडी-टू-ईट योजना के पुन: संचालन से महिलाओं को सम्मान और स्थायी आजीविका का अवसर मिला है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर EU ने फंसाया असली पेंच, डेर का बयान- शर्तों से पीछे नहीं… – भारत संपर्क| BHU PG Admission 2025: बीएचयू में पीजी एडमिशन का एक और मौका, कल तक करें…| मुख्यमंत्री श्री साय ने एसबीआई साइबर सुरक्षा रथ को झंडी…- भारत संपर्क| Rajesh Khanna: घर के मंदिर में चुपचाप की थी शादी, राजेश खन्ना की प्रेमिका का… – भारत संपर्क| देश की अर्थव्यवस्था में जिंदल स्टील का अहम योगदान : नवीन जिंदल – भारत संपर्क न्यूज़ …