जैसा मैंने चाहा, वैसा ही हुआ…इरफान ने कराची टेस्ट में हैट्रिक का सुनाया अ… – भारत संपर्क

0
जैसा मैंने चाहा, वैसा ही हुआ…इरफान ने कराची टेस्ट में हैट्रिक का सुनाया अ… – भारत संपर्क

कराची टेस्ट मैच में इरफान पठान ने शानदार हैट्रिक ली थी. (Photo-Tom Shaw/Getty Images)
साल 2006 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए कराची टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने इस मैच में हैट्रिक लेकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे, लेकिन वो इससे खुश नहीं थे, क्योंकि टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम ने सीरीज भी गंवा दी थी. इरफान पठान उस पल को याद करते हुए बताते हैं कि हैट्रिक लेने के दौरान मैंने जैसा चाहा, ठीक वैसा ही हुआ. इरफान पठान पाकिस्तान की धरती पर हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने थे.
पहले ही ओवर में ली हैट्रिक
पाकिस्तान और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत 29 जनवरी 2006 को कराची में हुई. पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान को इरफान पठान ने पहले ओवर में जोरदार झटका दिया. जब उन्होंने पहले ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर पाकिस्तान के सलमान बट, यूनुस खान और मोहम्मद युसूफ को पवेलियन भेज दिया.

इसके साथ इरफान पठान ने इतिहास रच दिया. वो पाकिस्तान में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए थे. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले इरफान दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. अपने इस कारनामे को याद करते हुए इरफान ने अनसुना वाकया बताया
युसूफ पठान मेरी गेंद को समझ नहीं पाए
एक इंटरव्यू के दौरान इरफान पठान ने कहा कि जब मैंने लगातार दो गेंदों पर सलमान बट और युनूस खान को आउट कर दिया तो मैं रनअप की लौटते हुए ये सोचने लगा कि मोहम्मद युसूफ को एलबीडब्ल्यू करने की कोशिश करूंगा. इरफान ने बताया,”मैं जैसे चाह रहा था, गेंद ठीक उसी जगह पर गिरी और उसी तरह स्विंग हुई और यूसुफ पठान की गिल्लियां ले उड़ी, युसूफ मेरी गेंद को समझ ही नहीं पाए”.
इरफान पठान ने कहा कि मैं हैट्रिक लेकर बहुत खुश हुआ, लेकिन मेरी ये खुशी उस समय गायब हो गई, जब हमें इस टेस्ट मैच में 341 रनों से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद हमने सीरीज में गंवा दी, क्योंकि पहले दो मैच ड्रॉ हुए थे.

Irfan Pathan taking hat trick without pakistan even scoring a single run #Cricket #irfanpathan #cricketislife pic.twitter.com/37PZPQRMXb
— C SQUARE – Cricket & Comedy (@vids_wild_meme) March 20, 2025

हैट्रिक के बाद भी खुश नहीं थे इरफान पठान
पठान ने कहा कि हैट्रिक लेने के बावजूद ये मेरे पसंदीदा यादों में नहीं हैं, क्योंकि इस मैच में हमें हार झेलनी पड़ी थी. मैं 2007 में हुए T20I वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में खुशी से बात करता हूं. इसके अलावा 2004 में 19 साल की उम्र में मैंने पाकिस्तान में सीरीज के अहम मुकाबले में तीन विकेट लिए थे. मैं उस मुकाबले के बारे में खुशी से बात करता हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया के पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच जीता. मैं उसके बारे में भी खुशी से बात करता हूं. इसका कारण ये है कि ये सभी मुकाबले हमने जीते थे, लेकिन कराची टेस्ट मैच को मैं याद नहीं करना चाहता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarkari Naukri 2025: बीएसएफ, नेवी, बैंक, रेलवे सहित विभिन्न विभागों में निकली…| वीकेंड के लिए परफेक्ट है पटना से सिर्फ 120km ये जगह, हिल स्टेशन जैसा आएगा फील| वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने 49.99 लाख की लागत से निर्मित ‘दीदी सदन का किया लोकार्पण, … – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या पुतिन की जाल में फंस गए ट्रंप? अब जेलेंस्की के लिए पड़ेगा भारी, अलास्का में… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने Asia Cup खेलने पर लिया फैसला, सेलेक्शन से पहले BCCI को बत… – भारत संपर्क