खूंटाघाट डेम में डूबे दीपका के इंजीनियर का शव बरामद- भारत संपर्क

0

खूंटाघाट डेम में डूबे दीपका के इंजीनियर का शव बरामद

कोरबा। बिलासपुर के खूंटाघाट डेम में पिकनिक के दौरान डूबे इंजीनियर का शव गुरुवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मध्यप्रदेश के बालाघाट निवासी इंजीनियर विशाल मानकर (26) कोरबा जिले के सुभाष नगर दीपका में एक निजी कंपनी में काम करते थे। बुधवार को विशाल अपने पांच दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम पिकनिक मनाने आए थे। दिनभर मौज मस्ती और खाने के बाद सभी दोस्त जलाशय में नहाने उतरे। नहाने के बाद सभी दोस्त किनारे आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं निकला। काफी देर तक खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। दोस्तों ने तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और सर्च आपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ फिर से जलाशय में उतरी। कई घंटों की मशक्कत के बाद विशाल का शव पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान में कुदरत का कहर, 48 घंटे में 340 की मौत, मलबे से शवों को निकालने की मशक्कत – भारत संपर्क| 23 दिन में बजट का 64 गुना ज्यादा कमा डाले! रजनीकांत-ऋतिक रोशन भी ना रोक सके… – भारत संपर्क| दिल्ली: 65 साल की मां से 2 बार रेप, फिर हैवान बेटा बोला- ये ‘सजा’ है; पुलिस… – भारत संपर्क| पटना: कारोबारी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, एनकाउंटर में आरोपी को पैर में…| GST Reforms: सस्ती होंगी छोटी कार और बाइक्स, ये है सरकार की…- भारत संपर्क