नए संयंत्र स्थापना को लेकर एचटीपीएस व्यवस्था की हो रही…- भारत संपर्क
नए संयंत्र स्थापना को लेकर एचटीपीएस व्यवस्था की हो रही तैयारी, मेन पावर की कमी दूर करने के साथ ही मकानों की व्यवस्था पर भी जोर
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीएस में 2 गुणा 660 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के कार्य ने अब तेजी पकड़ ली है। आने वाले समय मे प्रबंधन मेन पावर की कमी दूर करने के साथ ही उनके रहने के लिए मकानों की व्यवस्था पर भी जोर दे रही है। वर्तमान में निवास कर रहे कर्मचारियों के मकानों को भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं नए संयंत्र की स्थापना से आने वाले समय में कर्मियों की संख्या में बढोतरी तय है। एचटीपीपी में बनने जा रहे नए प्लांट के लिए कर्मचारियों की भर्ती होगी। उनके लिए भी आने वाले समय में मकानों की जरूरत पडेगी। एचटीपीपी के नए प्लांट के लिए कंपनी में विभिन्?न श्रेणी की 140 पदों पर भर्ती होनी है। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के संचालक मंडल की 139वी बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था। दो चरणों में भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। पहले चरण में एसीई के 2, एसई के 3, ईई के 6 एकाउंट आफिसर के 1 एई के 9, एकाउंटेंट व वेलफेयर आफिसर व पर्सनल असिस्टेंट के 11, जेई के 6 पद सृजित किए जाएंगे। वहीं इसके बाद अगले चरण में अन्य पदों पर कर्मचारियों की भर्ती होगी।इसे देखते हुए भी प्रबंधन की ओर से अधिकारी व कर्मचारियों के लिए आवसीय व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी प्रबंधन ने एचटीपीपी कॉलोनी में पुराने मकानों के मरम्मत व रखरखाव के लिए योजना बनाई है। पहले फेस में मकानों के आंतरिक रखरखाव कार्य के लिए लगभग तीन करोड़ से अधिक खर्च किए जाएंगे। बिजली कंपनी प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी प्रबंधन की ओर से एचटीपीएस कॉलोनी में ओल्ड सी टाइप स्टाफ क्वार्टर का आंतरिक नवीनीकरण कार्य कराया जाएगा। बिजली उत्पादन कंपनी के सिविल विभाग की ओर से इसके लिए उच्च स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत एचटीपीएस कॉलोनी में ओल्ड सी टाइप स्टाफ कवार्टर्स के मेंटनेंस कार्य कराने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि पहले फेस में एबी टाइप जोन के अंतर्गत सी टाइप के लगभग 80 मकानों का इंटरनल रिनोवेशन याने आंतरिक रखरखाव का का कार्य कराया जाएगा। इस कार्य को लगभग दस माह में पूरा किया जाएगा। बिजली उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में सेवानिवृत्त हुए है। इसके कारण भी एचटीपीपी में बडी संख्या में मकान रिक्त हुए है। वर्षों से मकानों का रखररखाव नहीं होने से भी मकानों की हालत खराब है, जिनके सुधार के लिए प्रबंधन ने सुध ली है।