बुधवारी बाजार में 12 बटनदार चाकू बेचता युवक पकड़ाया, तोरवा…- भारत संपर्क

0
बुधवारी बाजार में 12 बटनदार चाकू बेचता युवक पकड़ाया, तोरवा…- भारत संपर्क






शशि मिश्रा

बिलासपुर/तोरवा। जिले में चाकूबाजी पर लगाम लगाने चल रहे अभियान के तहत तोरवा पुलिस ने अवैध रूप से बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बेच रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 12 नग बटनदार स्प्रिंगदार चाकू जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार 14 अगस्त 2025 को सूचना मिली थी कि बुधवारी बाजार स्थित महेश स्वीट्स के पास एक व्यक्ति धातु के धारदार, नोकदार बटनदार स्प्रिंगदार चाकू लोगों को दिखाकर रिंगनुमा तार में बांधकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी (कोतवाली) गगन कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर मौके से आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी
शाहबाज अंसारी पिता सलीम खान अंसारी, उम्र 24 वर्ष, पता—गणेश नगर, चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध चाकू बिक्री और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। तोरवा पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक शांति और सुरक्षा को प्रभावित करने वाली ऐसी अवैध गतिविधियों पर सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


Post Views: 8



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क| *महाकुल समाज द्वारा यहां तीन पीढ़ियों से जारी है ये परंपरा, श्री कृष्ण…- भारत संपर्क| Egg vs Paneer: अंडा या पनीर… किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन?| Parag Tyagi Tattoo: पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत के 51 दिन बाद पराग त्यागी ने… – भारत संपर्क