स्वतंत्रता दिवस पर संत नामदेव भवन में लहराया तिरंगा झंडा ,…- भारत संपर्क

0
स्वतंत्रता दिवस पर संत नामदेव भवन में लहराया तिरंगा झंडा ,…- भारत संपर्क






बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज संत नामदेव भवन नूतन चौक सरकंडा में श्री नामदेव फाउंडेशन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नामदेव समाज के प्रमुख एन के वर्मा ने यहां पर झंडा फहराया और समाज को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री एन के वर्मा ने कहा है कि आज आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को याद करने का दिन है। भारत देश आजाद हुआ 15 अगस्त 1947 को लेकिन मैं जब बंगाल में पढ़ता था तो हम लोगों को तो यही बताया गया सन 1943 को 30 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था अंडमान निकोबार द्वीप पर , और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आजादी में बहुत बड़ा योगदान था । जापान से अंडमान निकोबार द्वीप को भारत ने जीत लिया अंग्रेजों को भगाया और आजाद हिंद फौज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौंप दिया । और आज देश की स्थितियां बदल रही है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। और आज पूरा देश आजादी का पर्व मना रहा है।
इस अवसर पर समाज समाज के प्रमुख जन तथा श्री नामदेव फाउंडेशन के संरक्षक ज्वाला प्रसाद नामदेव, शिवकुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा, फाउंडेशन के अध्यक्ष अध्यक्ष एनपी नामदेव, सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, लखन लाल नामदेव,उमेश नामदेव ,संतोष नामदेव, शिवराम चौधरी,, राकेश वर्मा, अशोक नामदेव ,राजेश्वर प्रसाद नामदेव, केपी नामदेव, अमित नामदेव, बृज कुमार चौधरी, गणेश नामदेव, राजकुमार चौधरी, मुकेश नामदेव, अखिल वर्मा, सुभाष नामदेव ,सोम दत्त वर्मा , विकास वर्मा,अनिल वर्मा, अनिल श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में नामदेव समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। एनपी नामदेव , ज्वाला प्रसाद नामदेव, शिव कुमार वर्मा तथा समाज के सदस्यों ने इस अवसर पर संत नामदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महा आरती एव् पूजा अर्चना की। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष एन पी नामदेव ने किया। आभार प्रदर्शन फाउंडेशन के सचिव दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। स्वतंत्रता दिवस पर संत नामदेव भवन में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। भवन जगमगा रहा है।


Post Views: 6



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिजनों ने दोगुनी उम्र के लड़के से किया रिश्ता पक्का, युवती ने भागकर की टीच… – भारत संपर्क| वोट चोरी Vs माफी-हलफनामा… बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी और चुनाव आयोग…| 7 छक्के-10 चौके और 306 का स्ट्राइक रेट, शतक नहीं हुआ लेकिन माधव ने मार-मार … – भारत संपर्क| बिलासपुर गौ सेवा धाम में बनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव- भारत संपर्क| सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 13 गुंडा बदमाश तलब,…- भारत संपर्क