एशिया कप के लिए टीम इंडिया इस जगह करेगी तैयारी, 4 दिन में बनाएगी 7 देशों को… – भारत संपर्क

टीम इंडिया एशिया कप के लिए विशेष तैयारी करेगी. (Photo-PTI)
एशिया कप 2025 का महासंग्राम 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले बार की चैंपियन टीम इंडिया इस बार भी अपने खिताब का बचाव करने के लिए उस जगह जाने की तैयारी कर रही है, जहां पर उसने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम 3 से 4 दिनों तक कैंप लगाकर प्रैक्टिस करने की योजना बना रही है. एशिया कप के लिए टीम का ऐलान जल्द होने वाला है.
दुबई में कैंप लगाएगी टीम इंडिया
9 मार्च 2025 को दुबई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था. इस बार एशिया कप की ट्रॉफी का बचाव करने के लिए भारतीय टीम एक बार फिर दुबई जाने की योजना बना रही है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम एशिया कप की तैयारी के लिए दुबई में 3 से 4 दिन का कैंप लगाएगी. टीम इंडिया के शुरुआती दो मैच दुबई में ही है.
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी व्हाइट बॉल से मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम इंडिया को एशिया कप से पहले एक महीने के ब्रेक मिल गया. अब सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम दुबई में प्रैक्टिस करने के लिए जल्द ही रवाना होगी.
एशिया कप से पहले दुबई जाएगी भारतीय टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के बाद से टीम इंडिया पहली बार 10 सितंबर को नीली जर्सी में मैदान में उतरेगी. इससे पहले UAE के माहौल में ढलने के लिए BCCI दुबई में एक कैंप आयोजित करने जा रही है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे. पहले ये कैंप BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होना था, लेकिन टीम ने दुबई में कैंप आयोजित करने की इच्छा जताई थी.इसके बाद ये फैसला लिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप शुरू होने से तीन-चार दिन पहले टीम इंडिया दुबई के लिए उड़ान भरेगी. IPL 2025 के बाद सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा मैदान से दूर हैं. इन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की बहुत जरूरत है.
पाकिस्तान भी लगाएगा कैंप
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम ने भी कमर कस ली है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद पाकिस्तान 22 अगस्त से ICC अकादमी में एक कैंप आयोजित करने जा रही है. इतना ही नहीं पाकिस्तानी टीम एशिया कप से पहले UAE और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी.