शराब दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, 30 हजार की शराब की हुई…- भारत संपर्क
शराब दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, 30 हजार की शराब की हुई चोरी
कोरबा। स्वतंत्रता दिवस को ड्राई डे में शराब दुकान बंद रहने का फायदा चोरों ने उठाया है। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में स्थित एक सरकारी देसी एवं विदेशी शराब दुकान में चोरों ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है। सेंधमारी कर हजारों रुपए की शराब चुरा ली। चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान की दीवार में एक बड़ा छेद किया और उसके रास्ते अंदर घुस गए। घटना में चोर देसी शराब और बीयर की बोतलें लेकर फरार हो गए, हालांकि गनीमत रही कि काउंटर में रखे गए कैश को वो नहीं ले जा पाए। यह चोरी तब सामने आई जब सुबह दुकान खोलने आए कर्मचारियों ने शटर खोला और दुकान के भीतर का मंजर देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और आबकारी विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने लगभग 30,000 की शराब चुराई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके। इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।