रातों रात मकान को ध्वस्त कर उसमें रखे सामानों को कर दिया…- भारत संपर्क

0

रातों रात मकान को ध्वस्त कर उसमें रखे सामानों को कर दिया गायब, पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार


कोरबा। रातों रात मकान को ध्वस्त कर उसमें रखे सामानों को गायब कर दिया गया। मामले में ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी पिता मनहरण प्रसाद त्रिवेदी एवं उसके साथ 60 से 70 कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग गोविन्दराम बंजारे पिता स्व. बिसाहूराम बंजारे ने की है। मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायत में गोविन्दराम का कहना है कि ग्राम दादरखुर्द पहनं 21 रा.नि.म. दादरखुर्द में स्थित भूमि स्वामी हक की भूमि 273/3 रकबा 0.101हे. भूमि जो कि राजस्व अभिलेख में सत्यवती बंजारे पति श्री गोविन्दराम बंजारे जाति सतनामी निवासी पोडीबहार कोरबा के नाम पर दर्ज है। भूमि पर 20-20 फीट का शीट का मकान आज से 2 वर्ष पहले से निर्माण कर उक्त मकान पर अपने भतीजे राजकुमार बंजारे पिता श्यामजी बंजारे निवासी खरमोरा को देखरेख एवं सुरक्षा के लिए रखा गया था। उक्त मकान पर पानी सप्लाई हेतु एक इंच का बोर लगा हुआ था एवं शासन के द्वारा बिजली सप्लाई हेतु मीटर लगवाया था। मकान के अंदर घर गृहस्थी के लिए टेबल, कुर्सी, बाजवट, फ्रीज एवं खाने-पीने के लिए बर्तन, राशन सामग्री एवं गैय्या के खाने-पीने के लिए कुटी एवं दाना-चोकर रखवाया गया था। उक्त सभी निर्मित मकान, बाउंड्रीवाल तथा मेन गेट में 15-15 फीट का गेट लगवाया था। उक्त सभी को ध्वस्त करते हुए रातों-रात 14 अगस्त को सुबह 5 बजे के आसपास बलपूर्वक निर्माण सामग्री को गिराया गया है। सभी कीमती सामग्री को चोरी कर ले गये हैं। ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी के द्वारा आज से लगभग 8 रोज पहले उनकी भूमि से लगी हुई भूमि पर सीमेंट के पीलहर का बाउंड्रीवाल करवाने के समय नरोत्तम राव घागड़े को गाली-गलौच करते हुए गोविन्दराम बंजारे के द्वारा अपनी भूमि खसरा नंबर 273/3 रकबा 0.101हे. भूमि के बाउंड्रीवाल एवं मकान को तोड़कर बलपूर्वक कब्जा करूंगा कहकर उसके साथ भी गाली-गलौच किया गया था। बरसात के मौसम में उनके द्वारा निर्मित मकान को रातों रात बलपूर्वक तोड़ दिया गया है, उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए तत्काल मकान निर्माण करने आदेश जारी करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क